विज्ञापन

ऐश की ऑनस्क्रीन मां ने किया खुलासा, 'हम दिल दे चुके सनम' की सेट पर परवाह चढ़ा था सलमान-ऐश्वर्या का प्यार, दोनों की आंखों की चमक...

फिल्म में ऐश्वर्या राय की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकर ने पुष्टि की है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे.

ऐश की ऑनस्क्रीन मां ने किया खुलासा, 'हम दिल दे चुके सनम' की सेट पर परवाह चढ़ा था सलमान-ऐश्वर्या का प्यार, दोनों की आंखों की चमक...
ऐश की ऑनस्क्रीन मां ने किया खुलासा, सलमान-ऐश्वर्या में था प्यार!
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम ने कुछ सप्ताह पहले ही अपने प्रीमियर के 26 सफल साल पूरे किए हैं. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई जो आज भी बरकरार है. कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या और सलमान एक दूसरे के करीब आए थे. अब, फिल्म में ऐश्वर्या राय की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकर ने पुष्टि की है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे.

स्मिता जयकर ने याद किए वो दिन

फैंस का हमेशा ये अंदाजा रहा कि हम दिल दे चुके सनम में सलमान और ऐश्वर्या के बीच की शानदार केमिस्ट्री सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं थी और अब ऐश्वर्या की ऑन-स्क्रीन मां स्मिता जयकर ने इसकी पुष्टि की है. हाल ही में फिल्मी मंत्रा के साथ एक बातचीत में जयकर ने सेट पर उस शानदार माहौल को याद किया. सलमान और ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “हां, उन्हें वहीं प्यार हो गया. वहीं उनका अफेयर पनपा और इसने फिल्म को बहुत मदद की. उन दोनों की आंखें चांदनी जैसी थीं, और यह उनके चेहरे पर दिख रहा था. यह फिल्म के लिए बहुत अच्छा रहा.”

संजय लीला भंसाली ने भी स्वीकारा

18 जून, 2025 को फिल्म की 26वीं सालगिरह पर, मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने भी सलमान और ऐश्वर्या के बीच लंबे समय से चल रहे रोमांस के बारे में बात की. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, भंसाली ने पुष्टि की कि दोनों के बीच वास्तव में प्यार पनप रहा था, और इस केमिस्ट्री ने शूटिंग को और भी जादुई बना दिया.

कथित तौर पर सलमान खान हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के शुरुआती दौर में अभिनेत्री सोमी अली के साथ रिलेशनशिप में थे. टाइम्स नाउ के साथ 2024 के एक साक्षात्कार में, सोमी ने सलमान और ऐश्वर्या के बारे में अपने बढ़ते संदेह को लेकर बात की थी. सोमी ने माना था कि इस फिल्म शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com