विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2025

एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं साउथ की ये 10 एक्ट्रेस, किसी ने की डॉक्टरी तो कोई है डिप्लोमा होल्डर

साउथ की बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपने एक्टिंग करियर के साथ साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोक्सड रही हैं. कुछ ने तो बहुत अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन की डिग्री भी हासिल की है.

एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं साउथ की ये 10 एक्ट्रेस, किसी ने की डॉक्टरी तो कोई है डिप्लोमा होल्डर
Top 10 highly educated South Indian actresses: एजुकेशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं ये साउथ एक्ट्रेसेस
नई दिल्ली:

Educational qualification of South actresses: बॉलीवुड की तरह ही, टॉलीवुड की एक्ट्रेस भी अपने फैन्स के बीच बहुत ज्यादा फेमस हैं. सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं. ये एक्ट्रेस अब बॉलीवुड फैन्स के बीच भी पॉपुलर हो रही हैं. और, अक्सर अपनी छोटी से छोटी इनफर्मेशन को लेकर फैंस का ध्यान खींच ही लेती हैं. फिर चाहे वो उनकी फिल्मों की बात हो फैशन या नेट वर्थ से जुड़ी हुई बात ही क्यों न हो. लेकिन क्या आपने कभी उन सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में सोचा है? साउथ की बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोक्स्ड रही हैं. कुछ ने तो बहुत अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन की डिग्री भी हासिल की है. चलिए आपको बताते हैं साउथ की कौन सी एक्ट्रेस कितनी एजुकेटेड है.

1. साईं पल्लवी 

साईं पल्लवी अपनी नेचुरल एक्टिंग और नो-मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं. वो मेडिकल की पढ़ाई कर चुकी हैं और उन्होंने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल की है. साईं पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की 'रामायण' में देवी सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. जिसमें रणबीर कपूर और यश भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

2. समांथा रुथ प्रभु 

समांथा ने अपनी स्कूल एजुकेशन चेन्नई के होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से बिजनेस डिप्लोमा किया.

3. श्रीलीला 

टॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस श्रीलीला, जिन्होंने हाल ही में पुष्पा 2 द रूल के आइटम सॉन्ग के जरिए तहलका मचाया है. ये एक्ट्रेस एक डॉक्टर भी हैं. अपनी मां से मोटिवेट होकर उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री 2021 में पूरी की.

4. तृषा कृष्णन 

तृषा ने अपनी चेन्नई के एथिराज कॉलेज फॉर वुमन से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल की है.

5. अनुष्का शेट्टी 

अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली अनुष्का शेट्टी ने बैंगलोर के माउंट कार्मेल कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) में डिग्री हासिल की है.

6. रश्मिका मंदाना

पूरे देश की 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना डबल ग्रेजुएट हैं. उन्होंने एमएस रामैया कॉलेज से साइकोलॉजी, जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली है.

7. तमन्ना भाटिया 

तमन्ना ने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी की और बाद में मुंबई के नेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री प्राप्त की.

8. नित्या मेनन

नित्या मेनन ने मणिपाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिग्री ली है.

9. श्रुति हासन

दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने अपनी एजुकेशन चेन्नई के लेडी एंडल वेंकट सुब्बा राव स्कूल से पूरी की और फिर मुंबई के सेंट एंड्रयू कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री ली.

10. पूजा हेगड़े

खूबसूरत अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने मुंबई के एम.एम.के. कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) में डिग्री प्राप्त की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com