विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2023

'एनिमल या सैम बहादुर' किस फिल्म से इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, सामने आई फोटो

Sachin Tendulkar impressed with Sam Bahadur: 1 दिसंबर को एनिमल के साथ रिलीज हुई सैम बहादुर की सचिन तेंदुलकर ने तारीफ की है.

'एनिमल या सैम बहादुर' किस फिल्म से इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, सामने आई फोटो
विक्की कौशल की सैम बहादुर से इम्प्रैस हुए सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar impressed with Sam Bahadur: 1 दिसंबर को दो फिल्में रिलीज हुई हैं एक रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई दिख रही है. इसी बीच क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, जो शनिवार रात एक्टर विक्की कौशल की बायोपिक ड्रामा फिल्म सैम बहादुर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. उन्हें फिल्म काफी पसंद आई. इसका जिक्र विक्की कौशल ने अपने नए पोस्ट में शेयर किया है. 

सचिन तेंदुलकर ने स्क्रीनिंग में वाइफ अंजलि के साथ पहुंचे थे. इसके दौरान उन्हें विक्की के साथ पोज देते हुए भी देखा गया. दरअसल, स्क्रीनिंग के बाद, सचिन ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक बहुत अच्छी फिल्म है. मैं विक्की की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुआ. वास्तव में ऐसा लगा जैसे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ मौजूद थे. बॉडी लैंग्वेज अविश्वसनीय थी. यह सभी पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है." देखना, हमारे देश का इतिहास जानना."

इसके अलावा विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! #IAmOk!!! आपके दयालु शब्दों के लिए सचिन तेंदुलकर सर को धन्यवाद... मैं उन्हें जीवन भर याद रखूंगा." गौरतलब है कि विक्की कौशल की सैम बहादुर, सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म है. वहीं फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस 5.50 करोड़ की कमाई की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com