
सारा तेंदुलकर
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी उनकी तरह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. सारा तेंदुलकर अपने फैशन सेंस के अलावा खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. वह जल्द बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. यही वजह है जो उनकी अक्सर तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें
Holi 2023: होली पर सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस को दी बधाई और पूछा बताओं मेरी थाली में क्या है?
Sachin Tendulkar ने कुंबले और युवराज संग गोवा में बिताए खास पल, शेयर किया 'दिल चाहता है' मोमेंट, फैंस को दिया ये टास्क
सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट समेत 95 सेलिब्रिटी का सिबिल स्कोर किया खराब, फर्जी क्रेडिट कार्ड बना ठगे लाखों
अब सारा तेंदुलकर की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. अपनी तस्वीरों को सारा तेंदुलकर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. फैंस से जुड़े रहने के लिए वह अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. सारा तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में सारा तेंदुलकर येलो कलर के प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े इयररिंग भी डाले हुए हैं. इस पूरे लुक में सारा तेंदुलकर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कैप्शन में लिखा, 'प्रिंसेस की तरह महसूस कर रही हूं.' सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
उनके चाहने वाले तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. दिसंबर 2021 से सारा ने मॉडलिंग की शुरुआत की है. सारा अक्सर अपने स्टाइल सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों बॉलीवुड लाइफ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. वह अभिनय में बहुत रुचि रखती है, फिलहाल वह कुछ ब्रांड्स को एंडोर्स कर रही हैं.'