बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया में अब नहीं हैं लेकिन फैमिली और फैंस के दिलों में आज भी वो जिंदा है. हर खास मौके पर ऋषि कपूर की फैमिली हमेशा उन्हें याद करती है. ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने स्पेशल नोट के शेयर किया है. रिद्धिमा को राहा में उनके पिता ऋषि कपूर नजर आते हैं. उन्होंने पापा के लिए शेयर किए पोस्ट में ये बात लिखी है.
राहा में दिखते हैं ऋषि कपूर
रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें ऋषि कपूर अपनी नातिन समायरा के साथ कैंडिल भुझाते नजर आ रहे हैं. समायरा बहुत छोटी लग रही हैं फोटो में. ये फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने प्यारा सा नोट लिखा. रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा, काश आप यहां हमारे साथ होते और अपनी दोनों पोती-नातिन के साथ ये स्पेशल डे सेलिब्रेट करते. आपकी बंदरी सैम बड़ी हो गई है और बेबी राहा बहुत क्यूट है, और बिल्कुल आपकी तरह है. पापा आपके साथ बिताई सारी यादों को मैं हमेशा सेलिब्रेट करती हूं. हम आपको बहुत याद करते हैं और हमारा आपके लिए प्यार बिताते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है.
बता दें कुछ समय पहले राहा और ऋषि कपूर की एआई से बनी हुई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. उसे देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये रियल फोटो नहीं है. फोटो में ऋषि कपूर अपनी पोती राहा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. आज ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर की है. दादा-पोती की इस वायरल फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. नीतू कपूर ने राहा के अलावा और भी ऋषि कपूर की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. वो आज के खास दिन पर उन्हें बहुत मिस कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं