Republic Day 2024: देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2024 का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. यह दिन भारत के नागरिकों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ है. वहीं 75वें गणतंत्र दिवस हर कोई एक-दूसरे को बधाई दे रहा है. बधाई देने वालों में फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
यहां देखें किन सितारों ने बधाई:-
Happy Republic Day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 JAI HIND 🫡🫡 pic.twitter.com/VotthmK66R
— ameesha patel (@ameesha_patel) January 26, 2024New India, new confidence, new vision.. our time has come. Happy Republic Day.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 26, 2024
Jai Hind…Jai Bharat 🇮🇳 pic.twitter.com/tGYF7GVRGIA Happy 75th Republic Day to all.
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) January 26, 2024
Remembering all the freedom fighters who laid down their life for our incredible country 🇮🇳#RepublicDay2024भारतीय लोकतंत्र की आत्मा, हमारे संविधान को समर्पित राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 26, 2024
हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।
आइए, इस 75वें ‘गणतंत्र दिवस' पर हम अपने देश की संस्कृति, विविधता और एकता का उत्सव… pic.twitter.com/9BQt4fS4hLमाँ भारती की जय।
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 26, 2024
Our constitution needs many improvements. It's a great day to reflect on it and start a debate on how to change it to suit the challenges, threats and opportunities that the future poses for us. #Republic pic.twitter.com/I5uluk0Lwzआपको बता दें कि देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024 Parade) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. वह बुधवार को पेरिस से भारत पहुंचे. इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ जयपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. आज वह कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेंगे. कर्तव्य पथ पर आज 90 मिनट की परेड के दौरान देश अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है.
परंपरा के मुताबिक, देश की राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान शुरू होता है. गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की सलामी लेने के साथ की. परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण देखने को मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं