विज्ञापन

लुक में किसी हीरो से कम नहीं रवीना टंडन का बेटा, फोटो देख फैंस बोले- ये सलमान, अजय, अक्षय की जगह लेगा

रवीना टंडन की बेटी का तो बॉलीवुड में डेब्यू हो गया और अब उनके बेटे का डेब्यू बाकी है. वीडियो में देखें कैसा दिखता है 'मस्त-मस्त गर्ल' का बेटा.

लुक में किसी हीरो से कम नहीं रवीना टंडन का बेटा, फोटो देख फैंस बोले- ये सलमान, अजय, अक्षय की जगह लेगा
रवीना का बेटा भी बॉलीवुड में आने को है तैयार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन 90 के दशक की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस रही हैं. रवीना ने गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ सबसे ज्यादा काम किया और हिट फिल्में दी हैं. 52 साल की रवीना टंडन आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. भले ही वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर नहीं आ रहीं, लेकिन जिस फिल्म में वह होती हैं, उनके फैंस उन्हें देखना नहीं भूलते हैं. अब रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. राशा ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन संग फिल्म आजाद (2025) से डेब्यू किया था. बेटी राशा की डेब्यू फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग पर रवीना अपने बेटे के साथ पहुंची थी, जो अब बहुत बड़े हो चुके हैं.

रवीना टंडन का बेटा
रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी हैं, जो 17 साल के हैं. रणबीर का जन्म 2 जुलाई 2007 में हुआ था. हाइट में वह अपनी मां से भी लंबे हैं, लेकिन दिखने में वह अपनी बहन राशा की तरह क्यूट हैं. पहले रवीना अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखती थी, लेकिन अब दोनों बच्चे लाइमलाइट में रहते हैं. हालांकि रवीना का बेटा कम पॉपुलर हैं, लेकिन लगता है कि रवीना बेटे को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. रवीना सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनके बेटे भी नजर आते हैं.
 

कब होगा बॉलीवुड डेब्यू?

रणबीर दिखने में हैंडसम के साथ-साथ क्यूट भी हैं और थोड़ी फिजिकल और एक्टिंग-डांस ट्रेनिंग के बाद वह बॉलीवुड में आ सकते हैं. रणबीर लंबे-चौड़े हैं और मां-बाप से हाइट में लंबे भी हो चुके हैं. फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग पर रणबीर को देखकर पहचानना मुश्किल हो गया था कि यह रवीना के बेटे हैं. अब देखना होगा कि रवीना ने बेटी को तो बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया, लेकिन बेटे रणबीर को कब तक लॉन्च करती हैं. रवीना के बारे में बता दें एक्ट्रेस ने साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था और पिछली बार वह फिल्म गुड़चढ़ी और सीरीज कर्मा कॉलिंग (2024) में नजर आई थीं. अब रवीना एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार संग कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगी, जो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com