विज्ञापन

सैयारा देख रो पड़ीं रानी मुखर्जी- मोहित सूरी

मोहित सूरी से एनडीटीवी की हुई खास बातचीत फिल्म सैयारा को लेकर और फिल्म के निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा कैमरा के सामने नहीं आते तो ‘ सैयारा ‘ के निर्देशक मोहित सूरी से ही पूछा की आदित्य को फिल्म कैसी लगी.

सैयारा देख रो पड़ीं रानी मुखर्जी-  मोहित सूरी
सैयारा देख रो पड़ीं रानी मुखर्जी- मोहित सूरी
नई दिल्ली:

मोहित सूरी से एनडीटीवी की हुई खास बातचीत फिल्म सैयारा को लेकर और फिल्म के निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा कैमरा के सामने नहीं आते तो ‘ सैयारा ‘ के निर्देशक मोहित सूरी से ही पूछा की आदित्य को फिल्म कैसी लगी तो मोहित ने बताया, “जब उन्होंने फिल्म देखी, तो उन्होंने मुझसे कहा कि इस फिल्म के साथ मेरे अंदर  एक तरह का ठहराव आने वाला है और मैं इसका श्रेय उन्हें ही देना चाहता हूं. क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को समझा, उसका दृष्टिकोण समझा,उसकी भावनाएं समझीं और उन्होंने मुझे यह फिल्म बनाने दी.

उन्होंने कहा,  “मैं यह फिल्म बनाना चाहता था. मेरे लिए यही वेलिडेशन बहुत था कि उन्हें यह फिल्म इतनी अच्छी लगी. उन्होंने महसूस किया कि यह मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. खुद की तारीफ मैं और नहीं कर पाऊंगा. यहां माइक पर आप जितनी भी कोशिश कर लो, आदि सर से ही पूछना पड़ेगा. पर वो… और रानी मैम.”

मोहित का कहने का मतलब था की आशुतोष और रानी दोनों फिल्म देख रहे थे पर रानी का नाम लेकर वो थोड़ा रुक गए , जब उनसे पूछा की रानी की क्या प्रतिक्रिया थी तो वो बोले, “ वो बहुत रो रही थीं… फिल्म देखने के बाद.” मोहित आगे कहते हैं, “और मैं बहुत ईमानदारी से कह सकता हूं कि जितना लोग इस फिल्म में रोएंगे, उतना मैं हंसूंगा.” यहां पर मोहित का मतलब था की ये फिल्म की कामयाबी होगी और अगर लोग ये फिल्म को देखकर रोयें इसका मतलब होगा की फिल्म ने लोगों के दिलों को छुआ है .

मोहित ने बातचीत के दौरान ये भी कहा, “आदित्य चोपड़ा ने उनकी सारी फिल्में देखीं हैं जो नहीं देखनी चाहिए वो फिल्में भी , यानी वो फिल्में जो मेरे हिसाब से अच्छी नहीं थी जैसे क्रोध और वो फिल्में भी जो चली नहीं पर अच्छी थी उनको उसके बारे में भी पता है ,और जो बुरी थी और चल गई उनको उसके बारे में भी पता है , तो असल में सारी ही फिल्में उन्होंने देखी हैं और मैं हैरान था कि इस से पहले मेरा उनके साथ कोई कांटैक्ट नहीं था , तो मेरे लिए ये ईगो बूस्ट जैसा था .” ‘ सैयारा ‘ के साथ फिल्म जगत में दो नए चेहरे कदम रख रहे हैं , एक हैं अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे और उनके साथ हैं आनीत पड्डा . ये फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है .
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com