विज्ञापन

रणबीर कपूर की एनिमल का डिलीटेड सीन वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले - इस गलती के लिए वांगा को माफ नहीं करेंगे

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो असल में फिल्म का हिस्सा नहीं था.

रणबीर कपूर की एनिमल का डिलीटेड सीन वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले - इस गलती के लिए वांगा को माफ नहीं करेंगे
रणबीर सिंह की एनिमल का डिलिटेड सीन वायरल
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को रिलीज हुए आठ महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस फिल्म की चर्चा नहीं थमी है. अब एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में है और इस बार इसका एक डिलिटेड सीन खबरों में है. दरअसल इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस सीन ने सभी का अटेंशन भी ग्रैब कर लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ये सोच कर हैरान हैं कि इस सीन को फिल्म में क्यों नहीं लिया गया. ये एक इंटेंस सीन है. नशे में धुत रणबीर अपने लिए एक ड्रिंक बना रहे हैं कॉकपिट की तरफ बढ़ रहे हैं. वो पायलट के कंधे पर हाथ रखते हैं और उसे वहां से जाने को कहते हैं.

अगले सीन में रणबीर पायलट की कुर्सी पर बैठे दिखते हैं. उनके मुंह पर सिगरेट है और पूरा गैंग उन्हें बड़ी ही हैरानी से देख रहा है. इस सीन में कोई डायलॉग नहीं है और इसके बैग्राउंड में 'पापा मेरी' जान गाना बज रहा है.

फैन्स बोले फिल्म में क्यों नहीं डाला ये सीन ?

जब से ये सीन सोशल मीडिया पर आया है लोग इसे देखकर यही कह रहे हैं कि इस सीन को फिल्म से हटाने की क्या जरूरत थी. फैन्स का कहना है कि अगर ये सीन फिल्म में होता तो ये और पावरफुल हो सकती थी. एक ने लिखा, ये सीन फिल्म से हटाने कि लिए हम संदीप रेड्डी वांगा को माफ नहीं कर पाएंगे. एक ने लिखा, ये सीन देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस फिल्म का डायरेक्टर कट वर्जन तो अलग ही लेवल का होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GOAT Box Office Collection Day 9: 200 करोड़ के करीब पहुंची तलपती विजय की फिल्म, गोट ने 9वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई
रणबीर कपूर की एनिमल का डिलीटेड सीन वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले - इस गलती के लिए वांगा को माफ नहीं करेंगे
पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा सिर्फ 15 मिनट में, अपने कॉन्सर्ट के बेचे एक लाख टिकट
Next Article
पठान, जवान, कल्कि 2898 एडी और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा सिर्फ 15 मिनट में, अपने कॉन्सर्ट के बेचे एक लाख टिकट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com