
नई दिल्ली:
मुंबई में महानवमी के मौके पर ‘नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति’ के पांडाल में बॉलीवुड के कई सितारे मां दुर्गा की अराधना करते नजर आए. काजोल, उनकी मां तनुजा और काजोल की छोटी बहन तनीषा तो पिछले कुछ दिनों से इस पांडाल में दर्शन करतीं, पूजा करती नजर आ ही रहीं थीं, लेकिन शुक्रवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ यहां नजर आए. रणबीर कपूर जहां इन दिनों संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में बिजी हैं, जबकि वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट हाल ही में कश्मीर से अपनी फिल्म 'राजी' का शेड्यूल खत्म कर मुंबई पहुंची हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए कहा बना है दुनिया का सबसे मंहगा दुर्गा पूजा पंडाल,10 करोड़ है कीमत, ‘बाहुबली’ से भी है इसका कनेक्शन
एक दिन पहले यानी गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाने वाले रणबीर शुक्रवार को पाडांल में सिर्फ दर्शन करते हुए ही नहीं, बल्कि वहां लोगों को प्रसाद बांटते हुए भी दिखे. महानवमी पर यहां एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी यहां नजर आईं. रानी, यहां अकेले पोज देती दिखीं. इसके अलावा लाल साड़ी में सजी एक्ट्रेस भाग्यश्री भी यहां दर्शन करने पहुंचीं.
बता दें कि इस साल नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. बता दें कि अष्टमी के दिन काजोल अपनी मां और बहन के साथ यहां नजर आई थीं. 
शुक्रवार को देशभर में नवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया है.
VIDEO: 'वीआईपी-2 के कलाकार काजोल और धनुष से ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: जानिए कहा बना है दुनिया का सबसे मंहगा दुर्गा पूजा पंडाल,10 करोड़ है कीमत, ‘बाहुबली’ से भी है इसका कनेक्शन
एक दिन पहले यानी गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाने वाले रणबीर शुक्रवार को पाडांल में सिर्फ दर्शन करते हुए ही नहीं, बल्कि वहां लोगों को प्रसाद बांटते हुए भी दिखे. महानवमी पर यहां एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी यहां नजर आईं. रानी, यहां अकेले पोज देती दिखीं. इसके अलावा लाल साड़ी में सजी एक्ट्रेस भाग्यश्री भी यहां दर्शन करने पहुंचीं.
यह भी पढ़ें: डांडिया के साथ 'जुड़वा 2' की टीम कर रही है कुछ ऐसा प्रमोशन 


9 दिनों के नवरात्र के आखिरी दिन बॉलीवुड सितारों ने मुंबई के इस प्रचलित मंडल में दुर्गा मां के दर्शन किए. फिल्म 'रोजा' में नजर आ चुकी मधु भी यहां नजर आई. इसके अलावा कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शुमोना चक्रवर्ती भी दुर्गा पूजा के इस मौके पर दर्शन करने पहुंचीं. पांडाल में सभी सितारे इंडियन ट्रेडिश्नल स्टाइल में नजर आए.
रणबीर कपूर यहां आलिया भट्ट के साथ नजर आए.

रणबीर, रानी मुखर्जी से कुछ इस अंदाज में मिले.

रणबीर ने यहां मौजूद भक्तों को खाना भी परोसा.

रणबीर के साथ निर्देशक अयान मुखर्जी भी यहां मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे.

तनीषा मुखर्जी के साथ उनकी कजिन और भाग्यश्री.

एक्ट्रेस मधु, टीवी एक्ट्रेस शुमोना चक्रबर्ती और भाग्यश्री.

कुछ ऐसा था रानी मुखर्जी का अंदाज.

काजोल अपनी मां तनुजा और बहन के साथ.
शुक्रवार को देशभर में नवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया है.
VIDEO: 'वीआईपी-2 के कलाकार काजोल और धनुष से ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं