विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी की बहू बुशरा किसी हिरोइन से नहीं हैं कम, लेटेस्ट PHOTO देख चकरा गया फैन्स का सिर, बोले- गजब हैं आप

'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी की बहू बुशरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. उनका स्टाइल देख फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी की बहू बुशरा किसी हिरोइन से नहीं हैं कम, लेटेस्ट PHOTO देख चकरा गया फैन्स का सिर, बोले- गजब हैं आप
'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी की बहू बुशरा किसी हिरोइन से नहीं हैं कम
नई दिल्ली:

मंदाकिनी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं उन्होंने कई फिल्में की हैं, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी खास तौर पर 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से बनीं. आज भी लोग उनकी इस  फिल्म और उनके किरदार की तारीफ करते हैं. फिल्म के गाने और फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई. फिल्म को रिलीज हुए तो सालों बीत चुके हैं, लेकिन आज भी लोग मंदाकिनी को याद करते हैं. बता दें की मंदाकिनी भले ही अब स्क्रीन पर नजर ना आती हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें की मंदाकिनी ही नहीं उनकी बहू भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. हाल ही में मंदाकिनी ने अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर छा गई है. वहीं बहू का अंदाज भी फैन्स को खूब भा रहा है. 


आपको बता दें की मंदाकिनी के एक बेटा और एक बेटी है. बेटे रब्बिल ठाकुर की शादी हो चुकी है. बता दे की रब्बिल ने बुशरा बट्ट से शादी की है. सोर्स की माने तो बुशरा मॉडल और  प्रोड्यूसर रह चुकी हैं. बुशरा नेटफ्लिक्स के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करती हैं. बता दें की बुशरा काफी स्टाइलिश हैं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की कभी बुशरा बर्फ की वादियों का मजा लेती दिखाई दे रही हैं तो कभी वे पार्टी इंजॉय करती दिख रही हैं. मंदाकिनी के फैन्स उनकी बहू की तस्वीर देख हैरान रह गए हैं.

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है ब्यूटी के साथ टैलेंट भी. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा गजब हैं आप. वहीं एक फैन ने फैमिली फोटो पर कमेंट करते हुए कहा क्या बात है पूरा परिवार साथ में कितना अच्छा दिख रहा है. बता दें की बुशरा की स्टाइलिश फोटो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं. 


 

VIDEO:'पृथ्वीराज चौहान के बारे में किताब में केवल दो-तीन लाइनें लिखी हैं...' : अभिनेता अक्षय कुमार बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com