हाल ही में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने पैन-इंडिया सुपरस्टार राम चरण को अपनी आइकॉनिक एक्टर्स ब्रांच में शामिल करने की अनाउंसमेंट की है. राम चरण को सिनेमा की दुनिया में उनके जबरदस्त कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए जाना जाता है. अब वो ऑस्कर्स के स्पेशल रैंक में शामिल हो गए हैं. यह अहम अनाउंसमेंट 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स में ब्लॉकबस्टर फिल्म "आरआरआर" की जीत के बाद हुई है. जहां फिल्म ने अपने शानदार ट्रैक "नाटू नाटू" के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का प्रेस्टीजियस अवॉर्ड मिला था. फिल्म इंडस्ट्री में उनके टैलेंट और इंप्रेसिव काम को ध्यान में रखते हुए अब उन्हें एक्टर ब्रांच में अपने साथियों के साथ अपनी सही जगह मिल गई है.
अकैडमी ने इस जबरदस्त न्यूज का खुलासा अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया पेज पर किया है. इस ऐलान में केवल राम चरण के शामिल होने का जश्न नहीं मनाया गया है बल्कि मोशन पिक्चर इंडस्ट्री के फ्यूचर को आकार देने में उनकी भागीदारी की अहमियत को भी उजागर किया गया है. एएमपीएएस की घोषणा में कहा गया है, “अपने बेमिसाल एक्टिंग और डेडिकेशन के जरिए ये एक्टर हमें ऐसे किरदार तोहफे में देते हैं जो हमारे दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ते हैं. कला में उनकी महारत साधारण पलों को असाधारण बना देती है. हम अकादमी की अभिनेता शाखा में इन बेहतरीन कलाकारों का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं:
लशाना लिंच
रामचरण
विक्की क्रिप्स
लुई कू टिन-लोक
केके पामर
चांग चेन
सकुरा एंडो
रॉबर्ट डेवी
16 साल से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर के साथ राम चरण ने लगातार अपने शानदार प्रदर्शन, टैलेंट और अपनी कला के प्रति दृढ़ता से दर्शकों को दीवाना किया है. अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की अभिनेता शाखा में उनका शामिल होना बड़े सम्मान की बात है. एक के बाद एक बेहतरीन प्रदर्शन से असर छोड़ने के बाद राम चरण का लेटेस्ट प्रोजेक्ट "गेम चेंजर" मार्केट में आने के लिए तैयार है. इसमें कियारा आडवाणी भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं