विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

आज लता मंगेशकर होतीं तो कुछ ऐसा सुनाई देता 'राम आएंगे' भजन, आवाज सुनकर नम हुईं फैन्स की आंखें

गाना सुनकर कई म्यूजिक लवर्स और लता जी के फैन्स कमेंट सेक्शन में आए और अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं पता कि इससे मेरी आंखों में आंसू क्यों आ गए.

आज लता मंगेशकर होतीं तो कुछ ऐसा सुनाई देता 'राम आएंगे' भजन, आवाज सुनकर नम हुईं फैन्स की आंखें
लता मंगेशकर की आवाज सुन इमोशनल हुए फैन्स
नई दिल्ली:

लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने इंडियन म्यूजिक इंड्सट्री में ऐसा सदाबहार गाने दिए. म्यूजिक में उनका योगदान इतना ऐसा रहा कि जब वो इस दुनिया से गईं तो अपने फैन्स के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया. आज भी म्यूजिक लवर्स उनकी दिलकश आवाज सुनने को तरसते हैं. इसलिए जब लता मंगेशकर की आवाज में 'राम आएंगे' भजन वायरल हुआ तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया. ये गाना AI की मदद से बनाया गया. इसे लता मंगेशकर की आवाज में सुनकर इंटरनेट यूजर्स इमोशनल हो गए. लता मंगेशकर की एआई-जनरेटेड आवाज में 'राम आएंगे गाना' ऑनलाइन सामने आया है.

लता मंगेशकर अपनी सुरीली आवाज और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाती रही हैं. उनके दुखद निधन के दो साल बाद भी देश उन्हें याद करता है और उनकी आवाज में कुछ सुनने को तरसता है. हाल ही में एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की इसमें जो आवाज सुनाई दे रही थी वो लता मंगेशकर की आवाज की तरह ही थी. इसे सुनने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भी यही दावा किया कि ये AI जनरेटेड ऑडियो है.

लता मंगेशकर की आवाज में 'राम आएंगे' सुनकर नेटिजन्स हुए इमोशनल

गाना सुनकर कई म्यूजिक लवर्स और लता जी के फैन्स कमेंट सेक्शन में आए और अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं पता कि इससे मेरी आंखों में आंसू क्यों आ गए. एक ने लिखा, "अरे!! लता जी की आवाज में इस गाने को सुनने के बाद मेरी आंखें आंसुओं से भर गईं और मेरा मन पूरी तरह से शांत है. इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद और इसे बनाने वाले को धन्यवाद...लता जी आपकी आवाज हमेशा अमर रहेगी."

एक फैन ने लिखा, "भारत की स्वर कोकिला, महान लता मंगेशकरजी वास्तव में अमर हो गईं". जबकि एक ने कहा, "बहुत बढ़िया!!! गाने ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. जय सिया राम". 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com