विज्ञापन

Rakkayie Teaser: लेडी सुपरस्टार का ये टीजर देखा तो भूल जाएंगे पुष्पा और केजीएफ, आप भी कहेंगे एक नारी, 100 पे भारी

Rakkayie Teaser: साउथ की लेडी सुपरस्टार की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में नयनतारा को ऐसा एक्शन करते देखा जा सकता है कि आप केजीएफ और पुष्पा को भी भूल जाएंगे.

Rakkayie Teaser: लेडी सुपरस्टार का ये टीजर देखा तो भूल जाएंगे पुष्पा और केजीएफ, आप भी कहेंगे एक नारी, 100 पे भारी
Rakkayie Teaser: साउथ की लेडी सुपरस्टार की फिल्म का एक्शन भरा टीजर
नई दिल्ली:

Rakkayie Teaser: नयनतारा साउथ ही नहीं अब बॉलीवुड की भी बेहतरीन स्टार बन गई हैं. उन्होंने जवान से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद से हर किसी की फेवरेट बन गई हैं. उनकी एक्टिंग इतनी शानदार है कि कोई भी उनकी एक फिल्म देख ले तो उनका फैन बन जाता है. आज नयनतारा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और बर्थडे के मौके पर उन्होंने फैंस को एक गिफ्ट दे दिया है. नयनतारा की फिल्म रक्कई का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में वो ऐसे एक्शन करती नजर आ रही हैं कि उनके सामने पुष्पा और केजीएफ भी पानी भरते नजर आएंगे.

नयनतारा लेडी सुपरस्टार हैं.  जिस तरह से वो एक्शन करती नजर आ रही हैं उनका ये अंदाज देखकर आप चौंक जाएंगे. वो अकेले 50-100 लोगों से लड़ती नजर आ रही हैं. ऐसे लोगों को काट रही हैं जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा. रक्कई टीजर की शुरुआत एक बच्चे के रोने से होती है. बच्चा रो रहा होता है. उसके बाद नयनतारा मिर्ची पीसती हैं और बच्चे को दूध पिलाकर चुप कराती हैं. बच्चे के चुप होने के बाद वो उन्हें मारने आ रहे 50-100 लोगों से लड़ने के लिए बाहर चली जाती हैं और एक-एक करके सभी को मारती हैं. उस समय नयनतारा का लुक देखने वाला है.

रक्कई टीजर देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नयन ऑन फायर. वहीं दूसरे ने लिखा- ये एक्सपेक्ट नहीं किया था. नयनतारा यू रॉक्ड. एक ने लिखा- अनुष्का शेट्टी और नयनतारा एक ही तरह की फिल्में कर रही हैं.. उन्होंने फिर साबित कर दिया. जो भी इसे देख रहा है वो नयनतारा के एक्शन की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. अब फैंस को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com