विज्ञापन

राजनाथ सिंह ने अमरन टीम से की मुलाकात, रियल लाइफ हीरो मेजर मुकुंद वरदराजन की फिल्म को दी श्रद्धांजलि 

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में अपने आवास पर सफल फिल्म अमरन के पीछे की टीम- अभिनेता शिवकार्तिकेयन, निर्देशक राजकुमार पेरियासामी और निर्माता आर महेंद्रन से मुलाकात की.

राजनाथ सिंह ने अमरन टीम से की मुलाकात, रियल लाइफ हीरो मेजर मुकुंद वरदराजन की फिल्म को दी श्रद्धांजलि 
अमरन की टीम से मिले राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में अपने आवास पर सफल फिल्म अमरन के पीछे की टीम- अभिनेता शिवकार्तिकेयन, निर्देशक राजकुमार पेरियासामी और निर्माता आर महेंद्रन से मुलाकात की. मंत्री ने मेजर मुकुंद वरदराजन और भारतीय सेना की देशभक्ति और वीरता के उनके असाधारण चित्रण के लिए टीम को बधाई दी. अमरन वास्तविक जीवन के नायक को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है, जिसमें एक्शन, भावना और यथार्थवाद को एक शक्तिशाली सिनेमाई अनुभव में मिलाया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कमल हासन, महेंद्रन और सोनी पिक्चर्स द्वारा निर्मित और राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपनी रिलीज के बाद से, फिल्म को दर्शकों से शानदार समीक्षा मिल रही है और यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

श्री कमल हासन, जो इस समय विदेश में हैं, ने रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने उनके सहयोग को स्वीकार किया, जिसने भारतीय सेना के नायकों के प्रामाणिक चित्रण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस बैठक में डिवो मूवीज के संस्थापक और निदेशक विश्वनाथ रामास्वामी और कर्नल (सेवानिवृत्त) विनोथ सरवनन भी मौजूद थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com