
Stree के गाने नजर न लग जाए... में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव
नई दिल्ली:
राजकुमार राव आज के दौर के बेहतरीन मैथड एक्टर हैं और वे अपने कैरेक्टर में घुसने के लिए कुछ हटकर करने के लिए मशहूर हैं. भले ही उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'फन्ने खां' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म 'स्त्री (Stree)' का क्रेज दर्शकों के बीच बना हुआ है. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के मेकर्स ने फिल्म का रोमांटिक गाना रिलीज किया है, जिसमें राजकुमार और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वीडियो की शुरुआत में राजकुमार राव जब श्रद्धा कपूर से उनका मोबाइल नंबर मांगते हैं, तो श्रद्धा कहती हैं कि फोन करना हो तो बस मुझे याद कर लेना, मैं आ जाऊंगी...
कार से उतरते ही राजकुमार राव को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, और फिर हुआ कुछ ऐसा...देखें Video
नजर न लग जाए... गोने को एश किंग और सचिन-जिगर ने गाया है. इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है, जबकि लिरिक्स वायु ने लिखी है.
देखें, गाना....
Stree 'Kamariya' Song: राजकुमार राव का ये सॉन्ग है एड शीरान के Shape of You की कॉपी, यकीन न हो तो देखें Video
मालूम हो कि, श्रद्धा कपूर 'स्त्री' में एक डरावनी भूतनी के किरदार में है. वह डराने के साथ-साथ हंसाती भी हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव एक दर्जी का रोल अदा करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने न सिर्फ कपड़ों को सिलना बल्कि महिला के ब्लाउज से लेकर शर्ट तक की सिलाई सीख ली है.
देखें, Stree का ट्रेलर...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
कार से उतरते ही राजकुमार राव को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, और फिर हुआ कुछ ऐसा...देखें Video
नजर न लग जाए... गोने को एश किंग और सचिन-जिगर ने गाया है. इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है, जबकि लिरिक्स वायु ने लिखी है.
देखें, गाना....
Stree 'Kamariya' Song: राजकुमार राव का ये सॉन्ग है एड शीरान के Shape of You की कॉपी, यकीन न हो तो देखें Video
मालूम हो कि, श्रद्धा कपूर 'स्त्री' में एक डरावनी भूतनी के किरदार में है. वह डराने के साथ-साथ हंसाती भी हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव एक दर्जी का रोल अदा करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने न सिर्फ कपड़ों को सिलना बल्कि महिला के ब्लाउज से लेकर शर्ट तक की सिलाई सीख ली है.
देखें, Stree का ट्रेलर...
Kamariya: नोरा फतेही ने मटकाई ऐसी 'कमरिया', सुध-बुध भुलाकर झूमने लगे राजकुमार राव; देखें Video
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं