मेगास्टार रजनीकांत एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म जेलर जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. थलाइवा की इस फिल्म का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में रजनीकांत की फैन फॉलोइंग को देखते हुए चेन्नई और बेंगलुरु में छुट्टी की घोषणा की गई है. यह छुट्टी तमिल फिल्म जेलर को देखने के लिए घोषित की गई है. इतना ही नहीं चेन्नई और बेंगलुरु की कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को रजनीकांत की फिल्म के फ्री में टिकट तक बांटे हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार जेलर की रिलीज डेट पर चेन्नई और बेंगलुरु में छुट्टी घोषित की गई है. एक कंपनी ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर के जरिए छुट्टी तक की घोषणा की है. आपको बता दें कि हाल ही में साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे थलाइवा के फैंस और दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू, जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
Offices started announcing holiday for #Jailer release 😎🥳
— Achilles (@Searching4ligh1) August 4, 2023
The #SuperstarRajinikanth phenomenon and the only actor in the world who can bring the country to standstill🥳❤️😍#Rajinikanth#Thalaivar170#JailerFromAug10 #JailerAudioLaunch #JailerShowcase #Kaavaalaa #Thalaivar pic.twitter.com/BMLztdAiRO
फिल्म में जैकी श्रॉफ को विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत फिल्म जेलर में जेलर मुथुवेल के किरदार में नजर आएंगे, जिनकी जेल से एक खतरनाक गिरोह अपने सरगना को आजाद कराना चाहता है. लेकिन सख्त पुलिसवाला मुथुवेल एक ईमानदार ऑफिसर है, जो अपने घर पर एक शांत किस्म का इंसान है. उसके दूसरे खतरनाक अंदाज के बारे में बेटी और बेटे को जरा भी अंदाजा नहीं है. जैकी श्रॉफ को रजनीकांत का रियल रूप पता है. इस जानकारी का फायदा उठाकर वह कैसे मुथुवेल को मजबूर करता है फिर वह किस तरह उसे धूल चटाता है, यह देखना वाकई में अपने आप में दिलचस्प होने वाला है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं