सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का जादू देखने को मिला. इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल है. तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई के चलते 'जेलर' 650 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म के लिए थलाइवा रजनीकांत ने 200 करोड़ की मोटी फीस ली है. उनके स्टारडम और शानदार एक्टिंग की बदौलत फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. इसी का नतीजा है कि मेकर्स अब 'जेलर 2' लाने में जुट गए हैं. इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. मेकर्स खुद रजनीकांत के पास पहुंचकर उन्हें एडवांस तक दे दिया है.
After the historic success of superstar #Rajinikanth's #Jailer, director #NelsonDilipkumar has been paid a whopping sum of ₹55 cr as advance for #Jailer2. #Thalaivar170 with #TJGnanavel #Thalaivar171 with #LokeshKanagaraj
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 26, 2023
Post completion of above films, Nelson Dilipkumar's… pic.twitter.com/3NqWlpdmD4
'जेलर 2' की तैयारी, रजनीकांत से मिले मेकर्स
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने एक साथ ढेरों रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं. सिर्फ 25 दिनों में ही फिल्म ने 16 रिकॉर्ड्स बनाए. फिल्म की ऐतिहासिक सफलता देख इसके डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार (Nelson Dilip Kumar) ने 'जेलर 2' की तैयारी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर ने रजनीकांत को 'जेलर 2' के लिए 55 करोड़ रुपए एडवांस में भी दे दिए हैं.
'जेलर' ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई सितंबर में भी जारी है. इसके आसपास रिलीज अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2' भी थलाइवा की 'जेलर' का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. इस दौरान रजनीकांत की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए. जिनमें TN में ऑल टाइम नंबर 1 फिल्म बनी, तेलुगु राज्यों में ऑल टाइम नंबर 2 तमिल फिल्म बनी. इसके अलावा 'जेलर' केरल में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म, कर्नाटक में ऑल टाइम नंबर 1 तमिल फिल्म, साउथ के राज्यों में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और इकलौती तमिल फिल्म जैसे कई रिकॉर्ड बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं