विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2020

रजनीकांत के फैन ने थालापति विजय के फैन को मार डाला, कोरोनावायरस रिलीफ फंड को लेकर हुई थी कहासुनी

रजनीकांत (Rajinikanth) और थालापति विजय (Thalapathy Vijay) के फैन में इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए किसने सबसे ज्यादा दान दिया है.

रजनीकांत के फैन ने थालापति विजय के फैन को मार डाला, कोरोनावायरस रिलीफ फंड को लेकर हुई थी कहासुनी
रजनीकांत (Rajinikanth) और थालापति विजय (Thalapathy Vijay)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) से छिड़ी जंग में सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार्स ने राहत राशि डोनेट करनी शुरू की थी. रजनीकांत (Rajinikanth), थालापति विजय (Thalapathy Vijay), महेश बाबू, प्रभास सभी ने बढ़-चढ़कर दान दिया. सोशल मीडिया पर इस बात की बहस चलती रहती है कि किसने ज्यादा डोनेट किया. लेकिन इस बार जो खबर आई वो काफी चौंकाने वाली रही. मीडिया में चल ही खबरों के अनुसार, रजनीकांत के एक फैन दिनेश बाबू और थालापति विजय के फैन युवराज में इस बात को लेकर पहले बहस चली कि दोनों में सबसे ज्यादा राशि किसने डोनेट की है. देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ गया और रजनीकांत के फैन ने थालापती विजय के फैन को मार दिया. विल्लूपुरम नाम की जगह पर यह घटना घटी.

बताया जा रहा है कि रजनीकांत (Rajinikanth) के फैन दिनेश बाबू ने अपने दोस्त और थालापति विजय (Thalapathy Vijay) के फैन युवराज को बहस के बाद धक्का दिया, जिसके बाद उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने वहीं दम तोड़ दिया. मामले की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दिनेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि रजनीकांत ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए 50 लाख रुपये दान किए थे साथ ही कई और तरीकों से भी वो लोगों की मदद में जुटे हैं. वहीं थालापति विजय ने डेढ़ करोड़ की राहत राशि दान की थी.

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 23 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com