विज्ञापन

राजेश खन्ना ने एक्स गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू को जलाने के लिए उनके घर के सामने से निकाली थी बारात, 7 साल लिव इन में रहने के बाद टूटा था रिश्ता

80 के दशक में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू लववर्ड थे और लोगों को लगता था कि दोनों साथ रहेंगे. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया. हालांकि 7 साल बाद दोनों अलग हो गए और राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर के सबको चौका दिया.

राजेश खन्ना ने एक्स गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू को जलाने के लिए उनके घर के सामने से निकाली थी बारात, 7 साल लिव इन में रहने के बाद टूटा था रिश्ता
राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू 7 सालों तक लिव इन में रहने के बाद हुए थे अलग
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना न केवल अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं,बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. उनके लव अफेयर्स के किस्से उन दिनों खूब सुर्खियों में रहते थे. वह अंजू महेंद्रू के साथ  लिव इन रिलेशन में थे, लेकिन डिंपल कपाड़िया से शादी कर के उन्होंने फैंस को चौका दिया. 80 के दशक में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू लववर्ड थे और लोगों को लगता था कि दोनों साथ रहेंगे. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया. 

बता दें 29 दिसंबर, 1942 को राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में जतिन खन्ना के रूप में हुआ था. उन्होंने 24 साल की उम्र में 1966 में हिंदी फिल्म आखिरी खत से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना को फिल्मों में ऑफर्स मिलने लगे.कई फ्लॉप और कुछ हिट फिल्मों के बाद उनकी सुपरहिट फिल्म 1971 में आई हाथी मेरे साथी थी. यह उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 

वहीं अंजू महेंद्रू बतौर अभिनेत्री, मॉडल और फैशन डिजाइनर काम कर रही थीं. जब अंजू स्ट्रगल कर रही थी, तब राजेश खन्ना सुपरस्टार थे. दोनों की मुलाकात कैसे हुई, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन दोनों का प्रेम कहानी काफी मशहूर हुई. अपने रिश्ते के शुरुआती सालों में दोनों ने एक-दूसरे को अंदर से सपोर्ट किया. कहा जाता है कि अंजू एक डेडिकेटेड गर्लफ्रेंड थी और राजेश खन्ना के साथ वह 1966 से 1972 तक 7 लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं.
उनका रिश्ता 1971 के बाद  बदल गईं, जब अंजू के वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ीं.

इससे राजेश खन्ना को काफी गुस्सा आया.कहा जाता है कि राजेश खन्ना की अंजू से शादी का निर्णय इसके बाद बदल गया.अंजू की मां चाहती थी कि राजेश खन्ना जल्द ही उनकी बेटी से शादी कर लें, राजेश खन्ना भी यही चाहते थे. लेकिन अंजू के लगातार शादी से इंकार करने के कारण 1972 में राजेश ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने कबूल किया था कि राजेश खन्ना के अलग और लगातार बदलते विचारों ने उनके रिश्ते में बहुत खटास पैदा कर दी थी.

अंजू ने कहा था, "वह एक बहुत ही रूढ़िवादी आदमी है, फिर भी किसी न किसी तरह, हमेशा मॉडर्न लड़कियों की ओर आकर्षित होता है. भ्रम हमारे रिश्ते का एक हिस्सा था. मैं स्कर्ट पहनती तो वो झल्लाते, तुम साड़ी क्यों नहीं पहनती? अगर मैं साड़ी पहनती, तो वह कहते, तुम भारतीय नारी का लुक क्यों दिखा रही हो?' स्टारडस्ट के साथ एक अन्य इंटरव्यू में अंजू ने कहा था कि 1969 से पहले राजेश की फ्लॉप फिल्मों ने उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बना दिया था जिसके कारण दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी. राजेश का साथ निभाना दिनोंदिन मुश्किल होता जा रहा था. वह मूडी, गुस्सैल, चिड़चिड़े स्वभाव के थे. हर समय वह बहुत तनाव में रहते थे. लगभग घबराए हुए."

वहीं राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था, वह अंजू के समय के लिए कितनी भी कोशिश कर लें, वह हमेशा व्यस्त रहेंगी. अक्सर स्टूडियो में एक कठिन दिन के बाद, मैं घर लौटता और एक नोट पाता, जिसमें लिखा होता है कि वह किसी पार्टी में गई थी. कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने जब डिंपल से शादी की तो अपनी बारात एक्स गर्लफ्रेंड अंजू के घर के आगे से निकाली. डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com