विज्ञापन

'मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं...- राघव चड्ढा ने NDTV Yuva में की पत्नी परिणीति चोपड़ा की तारीफ

बुधवार को 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव हुआ.जिसमें देश की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भी इसमें शामिल हुए.

'मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं...- राघव चड्ढा ने NDTV Yuva में की पत्नी परिणीति चोपड़ा की तारीफ
राघव चड्ढा ने NDTV Yuva में की पत्नी परिणीति चोपड़ा की तारीफ
नई दिल्ली:

बुधवार को 'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव हुआ.जिसमें देश की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भी इसमें शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एनडीटीवी के कई सवालों के जवाब दिए. इसमें उनकी पत्नी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर भी बात हुई. एक पति-पत्नी के तौर पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के बीच मतभेद होते है ? इस सवाल पर राघव चड्ढा ने शानदार अंदाज में जवाब दिया है. 

आप नेता ने परिणीति चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके बीच किसी भी तरह के मतभेद नहीं होते हैं. राघव चड्ढा ने कहा, 'मेरे और उन (परिणीति चोपड़ा) के बीच किसी भी तरह के मतभेद नहीं होते हैं. बल्कि उनसे मुझे पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है. मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं क्योंकि वो मुझे समझाती हैं. जब भी मुझे किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो मैं उन्हें एक कॉल करता हूं और मेरी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.' इसके अलावा राघव चड्ढा ने शादी से पहले से जुड़ी बातों को भी याद किया है. 

राघव चड्ढा ने कहा है, 'शादी से पहले मैं और परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे गाने भेजा करते थे, शेयर्ड Spotify लिस्ट है, जिसमें हम दोनों गाना अपनी अपनी पसंद का एड कर देते हैं. और जब भी लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं कि उन्हें गानों को सुनते हैं.'

बात करें परिणीति चोपड़ा की तो इन दिनों वह नेटफ्लिक्स के साथ अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने एक नोट शेयर किया. इस सीरीज में अपकमिंग ओटीटी सीरीज, जिसमें ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी हैं. इस प्रोजेक्ट का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है, और सीरीज का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा ने किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com