सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का टीजर शनिवार को जारी किया गया है. टीजर के साथ ही यह खुलासा होता है कि फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य का रोल प्ले कर रहे हैं, जो सबकुछ जानता है, लेकिन किसी को भी बताने को तैयार नहीं है. टीजर में जहां प्रभास के चरित्र विक्रमादित्य का परिचय हो रहा है और यह निश्चित रूप से प्रशंसकों को उत्साहित करेगा. 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया ,पर छा गया है. फैन्स फिल्म के टीजर को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
प्रभास (Prabhas) ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का टीजर शेयर किया है. टीजर में प्रभास ने हमें एक पहेली में बताया कि उसका चरित्र कौन और क्या है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि अभिनेता एक हस्तरेखाविद् की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है जो किसी भी अभिनेता के लिए पहली बार है. इसमें कोई शक नहीं है कि प्रभास की भूमिका बहुत ही अनोखी है. दिमाग पर बहुत जोर देने पर भी कोई अभिनेता याद नहीं आता जिसने इतनी दिलचस्प और अनोखी भूमिका निभाई थी. प्रभास के प्रशंसक को के लिये निश्चित रूप से एक ट्रीट हैं.
धनाश्री वर्मा ने वर्ल्ड कप सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- चहल को मिस करेंगे...देखें Video
कुछ दिनों पहले प्रभास (Prabhas) के एक विशेष पोस्टर का अनावरण किया गया था और उससे पहले उनकी सह-कलाकार पूजा हेगड़े के जन्मदिन पर एक विशेष पोस्टर का अनावरण किया गया. इस जोड़ी ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है और वे उन्हें ऑनस्क्रीन जोड़ी बनाने और जादू पैदा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. फिल्म 14 जनवरी 2022 को स्क्रीन पर आएगी. राधे श्याम एक बहुभाषी फिल्म होगी और गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है.
यह भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं