विज्ञापन

क्या पुष्पा एक्ट्रेस को तलाक में मिले थे 200 करोड़ रुपये? चार साल बाद सामने आया सच

आज नागा चैतन्य और सामंथा अपने-अपने काम मे काफी सफल हैं. बस पीछे छूट गयी हैं तो बेवजह की बातें. नागा अपनी शादी शुदा जिंदगी से काफी खुश हैं तो सामंथा अपने बढ़ते स्टारडम को लेकर.

क्या पुष्पा एक्ट्रेस को तलाक में मिले थे 200 करोड़ रुपये? चार साल बाद सामने आया सच
सामंथा से तलाक और पैसों पर बोले नागा चैतन्य
नई दिल्ली:

एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु को एक दूसरे से अलग हुए आज 4 साल हो चुके हैं लेकिन इसके पीछे की वजह 200 करोड़ रुपये की भारी भरकम एलिमनी बताई जाती रही हैं. लेकिन अब आपको बता दें कि लगातार अफवाहों को दूर करते हुए, स्टार के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि सामंथा रूथ प्रभु से अलग होने में ₹200 करोड़ के गुजारा भत्ते का दावा पूरी तरह से निराधार था. वे इस बात पर जोर देते हैं कि अलगाव वास्तव में एक आपसी निर्णय था, एक परिपक्व तरीके से अलग होना जिसने दोनों व्यक्तियों को शालीनता से आगे बढ़ने की अनुमति दी.

नागा चैतन्य ने दूर की अफवाहें

अभिनेता नागा चैतन्य ने उन सारी अटकलों और कानाफूसी को पीछे छोड़ दिया है जो कभी उनके निजी जीवन को घेरे हुए थीं और हाल ही में एक पॉडकास्ट में साझा किया, "हम अपने-अपने रास्ते पर जाना चाहते थे. अपने-अपने कारणों से, हमने यह निर्णय लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम अपने-अपने तरीके से अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं." 

इस बात की पुष्टि करते हुए, कॉफी विद करण पर एक साक्षात्कार में सामंथा रूथ प्रभु ने सीधे तौर पर इन अजीबोगरीब अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने गुजारा भत्ता के रूप में 200 करोड़ लिए हैं. हर सुबह मैं आयकर अधिकारियों के यह दिखाने का इंतजार करती थी कि कुछ भी नहीं है. पहले उन्होंने गुजारा भत्ता के बारे में कहानी गढ़ी. फिर उन्हें एहसास हुआ कि यह एक विश्वसनीय कहानी नहीं लगती. फिर उन्होंने कहा कि यह प्री-नैप है, इसलिए वह गुजारा भत्ता नहीं मांग सकती." फिर उसने जोर देकर स्पष्ट किया, "सच्चाई यह है कि मैंने किसी से एक पैसा भी नहीं लिया."

आगे बढ़ चुके हैं नागा और सामंथा

नागा चैतन्य और सामंथा दोनों के करीबी एक कॉमन फ्रेंड, इस अलगाव की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि ,"जब दो लोग आपसी सहमति से अलग होने का फैसला करते हैं, खासकर इतने सम्मान के साथ, तो गुजारा भत्ता की अवधारणा बस काम नहीं आती. यह वित्तीय मांगों के बारे में नहीं, बल्कि सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ने के बारे में है."

किसी भी विवाद का कारण बनने से दूर, नागा चैतन्य शांत गरिमा और सफलता के साथ उभरे हैं.  जबकि मीडिया की कहानियां अक्सर सनसनीखेज होती हैं, सच्चाई एक स्पष्ट समयरेखा को उजागर करती है: सामंथा ने निर्देशक राज निदिमोरू के साथ अपने सहयोग की शुरुआत 2019 में की. दूसरी ओर, नागा चैतन्य ने तलाक के बाद 2022 में ही फिर से प्यार पाने की अपनी यात्रा शुरू की, जब उनकी मुलाकात अमेजन के एक कार्यक्रम में खूबसूरत शोभिता धुलिपाला से हुई. उनका रिश्ता स्वाभाविक रूप से विकसित हुआ जो आखिर में शादी में बदला.

हालांकि आज नागा चैतन्य और सामंथा अपने-अपने काम मे काफी सफल हैं. बस पीछे छूट गयी हैं तो बेवजह की बातें. नागा अपनी शादी शुदा जिंदगी से काफी खुश हैं तो सामंथा अपने बढ़ते स्टारडम को लेकर. लगातार नागा चैतन्य की बढ़ती पॉपुलैरिटी इस बात को दिखाती हैं कि अब अतीत को पीछे छोड़ उनका पूरा ध्यान अपने कैरियर और परिवार पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com