विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

दीपिका पादुकोण विवाद पर बोले निर्माता और अभिनेता विष्णु मंचू, जल्द ही पीरियड ड्रामा कन्नप्पा में आएंगे नजर

‘कन्नप्पा ’, 27 जून को रिलीज होगी और इसका  निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म विष्णु मंचू के अलावा, अक्षय कुमार , प्रभास और मोहनलाल भी खास भूमिकाओं में नजर आएंगे.

दीपिका पादुकोण विवाद पर बोले निर्माता और अभिनेता विष्णु मंचू, जल्द ही पीरियड ड्रामा कन्नप्पा में आएंगे नजर
जल्द ही पीरियड ड्रामा कन्नप्पा में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

आजकल फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. बात तब शुरू हुई जब ये खबर आई कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘स्पिरिट' की शूटिंग के लिए दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करने की रिक्वेस्ट की थी, क्योंकि वो अब नई मम्मी बनी हैं और उन्हें घर की जिम्मेदारियां भी देखनी हैं. कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास की इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया और फिर उनकी जगह त्रिप्ती डिमरी को ले लिया गया. ऊपर से डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर जो इशारे-इशारे में बातें लिखीं, उसने और बहस छेड़ दी, इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंटती दिखी.

अजय देवगन , निर्देशक अमित राय, पंकज त्रिपाठी और निर्देशक राम माधवानी जैसे कई जाने-माने लोग अब इस मुद्दे पर खुलकर बोल चुके हैं. अब इस बहस में तेलुगू एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु मंचू भी शामिल हो गए हैं. वो इस वक्त अपनी बड़ी पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वो खुद ही हीरो भी हैं और प्रोड्यूसर भी. जब एनडीटीवी ने उनसे सिनेमा जगत में काम करने के घंटों के बारे में सवाल पूंछा तो उन्होंने कहा, "यह हर व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद होती है. उदाहरण के लिए, अक्षय जी ने साइन करने से पहले ही कह दिया था- मैं सुबह आऊंगा, 8 घंटे काम करूंगा, और 8 घंटे के बाद मैं एक मिनट भी नहीं रुकूंगा. तो बतौर फिल्मकार, हमारा काम यह सुनिश्चित करना होता है कि अगर वे 8 घंटे के लिए सेट पर हैं, तो मैं उन 8 घंटों में उनसे कैसे ज़्यादा से ज़्यादा काम करवा सकूं". 

उन्होंने आगे कहा, "दूसरी तरफ, प्रभास शाम को शूटिंग के लिए आते हैं,  5 या 6 बजे और फिर अगले दिन सुबह 6 बजे तक काम करते हैं. तो यह प्रभास का काम करने का तरीका है. मेरा तरीका क्या है? मैं सुबह 7 बजे आऊंगा और रात 9 या 10 बजे तक काम करूंगा. हर एक किरदार के लिए एक अलग वर्किंग शेड्यूल होता है. और अगर फिल्म शुरू होने से पहले ही मैं अपनी शर्तें बता देता हूं, और उसके बाद आप मुझे फिल्म में लेते हैं, तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर मुझे फिल्म में लेने के बाद शर्तें रखी जाती हैं, तो वह समस्या है. इसलिए हर  मामला अलग-अलग होता है.हर केस में एक ही कानून लागू नहीं हो सकता.यह देखना ज़रूरी है कि कोई नियम या शर्त किस परिस्थिति में लागू हो सकती है और किसमें नहीं.”

‘कन्नप्पा ', 27 जून को रिलीज होगी और इसका  निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म विष्णु मंचू के अलावा, अक्षय कुमार , प्रभास और मोहनलाल भी खास भूमिकाओं में नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com