विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, देखकर उदास हुईं फीमेल फैन्स, क्या थी वजह?

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इनमें फीमेल फैन्स को कुछ ऐसा दिखा जिसकी चाहत हर किसी को होती है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, देखकर उदास हुईं फीमेल फैन्स, क्या थी वजह?
प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

डायमंड्स के लिए महिलाओं के प्यार की कोई लिमिट नहीं है. उनके पास डायमंड रिंग हो तो ब्रेसलेट की चाहत रहती है और अगर ब्रेसलेट हो तो नेकलेस खरीदने का मन होता है. सेलेब्स की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा भी डायमंड्स की शौकीन हैं वह अक्सर ही अपनी डायमंड जूलरी से स्टाइल स्टेटमेंट के नए ट्रेंड सेट करती रहती हैं. फिलहाल प्रियंका फिर एक बार अपने डायमंड लव की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इनमें आप देसी गर्ल के डायमंड ईयर रिंग साफ चमक रहे हैं. प्रियंका ने दो तस्वीरों में केवल और केवल अपनी डायमंड जूलरी ही फ्लॉन्ट की.

पहली फोटो के साथ कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "आइस आइस बेबी." इसके बाद उन्होंने एक और सेल्फी शेयर की जिसमें उनके पति निक जोनास भी थे. दोनों एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं.

aufm7a9g

प्रियंका चोपड़ा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

प्रियंका के वर्क प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह हाल ही में 'सिटाडेल' में नजर आई थीं. इसे द रुसो ब्रदर्स ने बनाया है. एक्शन से भरपूर यह शो इंटरनेशनल जासूसी एजेंसी 'सिटाडेल' के दो स्पेशल एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमता है. इसके अलावा अब वह 'हेड्स ऑफ स्टेट' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. 'नोबडी' फिल्म मेकर इसे डायरेक्टर कर रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका का नाम 'जी ले जरा' के साथ भी जुड़ा था लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी आउट नहीं की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: