विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

Priya Prakash Varrier शूटिंग के दौरान जोर से गिरीं जमीन पर, सेट पर मच गया हंगामा- देखें Video

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 'क्रैक' के साथ डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह धड़ाम से जमीन पर गिरती हैं...

Priya Prakash Varrier शूटिंग के दौरान जोर से गिरीं जमीन पर, सेट पर मच गया हंगामा- देखें Video
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 'क्रैक' के साथ डेब्यू करने जा रही हैं, और वह नितिन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का उनका पहला सॉन्ग भी रिलीज हो गया है और उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है. लेकिन प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 'क्रैक' फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही हैं. वह इस वीडियो में भागते हुए आती हैं और नितिन की पीठ पर चढ़ जाती हैं. लेकिन न तो नितिन उन्हें सही से पकड़ पाते हैं और न ही प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) ही अपना बैलेंस बना पाती हैं. 

Priya Prakash Varrier का नया सॉन्ग रिलीज, कभी पिया हुक्का तो कभी Beach पर किया डांस- देखें Video

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह जिंदगी किस तरह से मुझे धराशायी करती है, उसकी एक झलक है, और मैं हर बार खड़ी होती हूं और पूरे भरोसे के साथ आगे बढ़ती हूं.' इस तरह प्रिया प्रकाश वारियर ने इस वीडियो को अपनी जिंदगी से जोड़ कर देखा है. लेकिन प्रिया प्रकाश जैसे ही धड़ाम से जमीन पर गिरती हैं, सेट पर हंगामा मच जाता है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि उनके ज्यादा चोट न आई हो. 

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की फिल्म 'चेक' (Check) को चंद्रशेखर येलेती डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्‍म 26 फरवरी  को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में नितिन कैदी के रोल में नजर आते हैं जबकि रकुल प्रीत सिंह फिल्‍म में क्रिमिनल वकील के रोल में हैं. इस तरह फिल्म में एक्शन और थ्रिलर की जबरदस्त डोज है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com