विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

प्रिया प्रकाश वारियर एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज, प्रोड्यूसर्स की बनीं फेवरिट

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की कामयाबी का राज खुल गया है. वह लगातार नई फिल्में साइन कर रही हैं, और उनका मंत्र अब सबके सामने आ चुका है.

प्रिया प्रकाश वारियर एक फिल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज, प्रोड्यूसर्स की बनीं फेवरिट
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) एक फिल्म का करती हैं इतना चार्ज
नई दिल्ली:

प्रिया प्रकाश वारियर के एक वीडियो ने उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के आंख के एक इशारे (Wink Sensation) पर पूरे देश के दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं. यह वीडियो उनकी मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' के सॉन्ग 'मणिक्य मलराया पूर्वी' सॉन्ग का था. इसी वीडियो की वजह से प्रिया प्रकाश वारियर हरदिलअजीज बनीं और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में भी तेजी से कदम आगे बढ़ा रही हैं. वह एक के बाद एक कई फिल्म प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर की इस कामयाबी का राज भी खुल गया है. 

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को लेकर कहा जा रहा है कि वह बहुत कम फीस लेती हैं, जिस वजह से प्रोड्यूसर्स को उन्हें साइन करने पर ज्यादा बोझ नहीं उठाना पड़ता है. रिपोर्टों के मुताबिक, प्रिया प्रकाश वारियर एक प्रोजेक्ट के लिए 25 लाख रुपये ले रही हैं, जिसमें उनकी टीम का बजट भी शामिल होता है जबकि कुछ कम पॉपुलर एक्ट्रेस 40 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. ऐसे में प्रिया प्रकाश वारियर को फायदा मिल जा रहा है. उनके पास फिलहाल तीन तेलुगू फिल्में हैं.  

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) 2021 में दो तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पहली फिल्म उनकी नितिन के साथ 'चेक' थी जबकि दूसरी तेजा सज्जा के साथ 'इश्क' थी. इस तरह प्रिया प्रकाश वारियर बहुत ही सयानेपन के साथ आगे बढ़ रही हैं. 21 वर्षीया प्रिया प्रकाश का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ है. उनकी आने वाली फिल्मों में 'विष्णुप्रिया' और 'श्रीदेवी बंगलो' शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com