विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

प्रीति जिंटा ने मैरिज एनिवर्सरी पर पति जीन के साथ फोटो शेयर कर के लिखा -'मैं हर रोज आपको और ज्यादा प्यार कर रही हूं'

प्रीति ने मैरिज एनिवर्सरी पर लिखा, आई लव यू. मुझे प्यार करने और मुझे हर समय हंसाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैं आपको हर रोज और अधिक प्यार करती हूं.

प्रीति जिंटा ने मैरिज एनिवर्सरी पर पति जीन के साथ फोटो शेयर कर के लिखा  -'मैं हर रोज आपको और ज्यादा प्यार कर रही हूं'
प्रीति जिंटा ने मैरिज एनिवर्सरी शेयर की पति के साथ फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta)  की आज मैरिज एनिवर्सरी है. इस मौके पर उन्होंने शादी की थ्रो बैक फोटो शेयर की है. फोटो में वह रेड लहंगे में और उनके पति शेरवानी में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, हैप्पी एनिवर्सरी माय लव. आई लव यू. मुझे प्यार करने और मुझे हर समय हंसाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैं आपको हर रोज और अधिक प्यार करती हूं. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से लेकर पति-पत्नी तक और अब मम्मी-पापा.  मैं अपने जीवन के हर नए दौर के साथ आपको प्यार कर रही हूं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैजटैग दिया है, पति परमेश्वर. 

बता दें कि प्रीति हाल ही में मां बनी हैं. वह जुड़वां बच्चों की मम्मी बनी हैं. प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर यह गुड न्यूज शेयर किया, उन्होंने बताया सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों के माता पिता बने हैं. दोनों ही इस बात से बेहद खुश हैं. जुड़वां बच्चों में एक लड़का है और एक लड़की. प्रीति जिंटा ने दोनों बच्चों के नाम रख दिए हैं, बेटे का नाम जय है और बेटी का जिया है. 

फोटो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और जीन गुडइनफ (Gena Goodenough) ने कैप्शन लिखा है- सभी को नमस्कार. मैं आज आप सभी के साथ एक खास खबर शेयर करना चाहती हूं. जीन और मैं बहुत खुश हैं यह हमारे लिए सबसे खास पल है. हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हैं. जीन, प्रीति, जय और जिया.'

 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Preity Zinta, Preity Zinta Marriage Anniversary, Gene Goodenough, प्रीति जिंटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com