
प्रभु देवा और हंसिका मोटवाणी
नई दिल्ली:
तमिल एक्टर-डायरेक्टर प्रभु देवा को इंडिया का माइकल जैक्सन भी कहा जाता है. वे अपने डांस के लिए फेमस हैं. उनकी अगली तमिल फिल्म 'गुलेबकावली' का गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में प्रभु देवा अपने जाने-पहचाने अंदाज में नाच रहे हैं, 'गुलाबे' नाम के इस सॉन्ग में प्रभु देवा खूब जमकर नाच रहे हैं और गाना पूरी तरह से साउथ अंदाज वाला है. इस डांस नंबर में गजब का डांस देखने को मिल रहा है और यह काफी कलरफुल गाना है. गुलेबकावली का मतलब होता है बकावली का फूल. यही नहीं, प्रभु देवा ने सलमान खान की 'वांटेड' डायरेक्ट की थी और फिल्म हिट रही थी. उस समय सलमान खान को एक हिट फिल्म की सख्त दरकार थी.
शाहरुख की Zero को टक्कर दे रहा साउथ का ये सुपरस्टार, धमाकेदार है इसकी फिल्म का Teaser
Baahubali के फैंस के लिए Good News, बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से एंट्री करेंगे Prabhas
फिल्म में प्रभु देवा के साथ हंसिका मोटवाणी लीड रोल में हैं जबकि रेवती उनके साथ सपोर्टिंग रोल में हैं. दिलचस्प यह है कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हंसिका को मौका देने का श्रेय प्रभु देवा को ही जाता है. उन्होंने 'इनंग्यम कधाल' में हंसिका को मौका दिया था. वे फिल्म के डायरेक्टर थे. फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसे कल्याण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का म्यूजिक विवेक मार्टिन ने दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शाहरुख की Zero को टक्कर दे रहा साउथ का ये सुपरस्टार, धमाकेदार है इसकी फिल्म का Teaser
Baahubali के फैंस के लिए Good News, बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से एंट्री करेंगे Prabhas
फिल्म में प्रभु देवा के साथ हंसिका मोटवाणी लीड रोल में हैं जबकि रेवती उनके साथ सपोर्टिंग रोल में हैं. दिलचस्प यह है कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हंसिका को मौका देने का श्रेय प्रभु देवा को ही जाता है. उन्होंने 'इनंग्यम कधाल' में हंसिका को मौका दिया था. वे फिल्म के डायरेक्टर थे. फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसे कल्याण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का म्यूजिक विवेक मार्टिन ने दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं