विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

पहले भारत में हुई नोटों की बरसात अब जापान में धूम मचा रही है ये फिल्म, तोड़ सकती है RRR और साहो का रिकॉर्ड

प्रभास और पृथ्विराज सुकुमारन की फिल्म सालार ने पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचाई और अब जापान में भी इस फिल्म के जलवे सातवें आसमान पर हैं.

पहले भारत में हुई नोटों की बरसात अब जापान में धूम मचा रही है ये फिल्म, तोड़ सकती है RRR और साहो का रिकॉर्ड
सालार ने जापान में मचाई धूम
नई दिल्ली:

होमबेल फिल्म्स की 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' की गाथा दुनिया भर में लगातार चर्चा में बनी हुई है. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ना केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि अपने शानदार कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बनाया है. भारत में 700 करोड़ की कमाई करने के बाद प्रभास स्टारर इस फिल्म ने अब जापान में एक भारतीय फिल्म की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' जापान में बॉक्स ऑफिस पर एक नया धमाका है. 5 जुलाई को जापान में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्ते में करीब 200 जगहों पर 18.22 मिलियन जापानी येन (113 हजार अमेरिकी डॉलर) की कमाई की है. कमाल की बात यह है यह हाल के दिनों में किसी भारतीय फिल्म की तीसरी सबसे बड़ी शुरुआत है जो RRR (JPY 45 मिलियन) और साहो (JPY 23 मिलियन) से पीछे है. अपने शुरुआती वीकएंड से फिल्म ने सोमवार (8 जुलाई) और मंगलवार (9 जुलाई) को लगभग JPY 5 मिलियन जोड़े हैं जिससे अब तक इसकी कुल कमाई JPY 23 मिलियन (USD 142K) हो गई है. पहले वीकएंड में JPY 28 मिलियन के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.

इस बार रिलीज काफी बड़े लेवल थी इसलिए एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी. हालांकि जापान एक ऐसा बाजार है जिसे सिर्फ एक वीकएंड या एक हफ्ते से नहीं आंका जा सकता. फिल्में अक्सर लंबे समय तक चलती रहती हैं और उनके रुझान उम्मीद से ज्यादा हो सकते हैं. हाल के समय में जापान में भारतीय फिल्मों की आमद बढ़ी है जो बढ़ती दिलचस्पी का इशारा है. भारतीय सिनेमा के अपने लिए जगह बनाने के साथ-साथ रिजल्ट एक्साइटिंग रहे हैं. जैसे-जैसे ज्यादा फिल्में सफल होती हैं इससे बाजार में निरंतर मौजूदगी हो सकती है और समय के साथ जापान हमारी फिल्मों के लिए एक अहम बाजार बन सकता है.

खानसार की दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया है और वे सभी इसके बारे में एक्साइटेड हैं. यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसा सरप्राइज देती है जो सीक्वल 'सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम' के लिए सही मंच तैयार करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com