रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को फैंस का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एनिमल के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन के अलावा बाप-बेटे का शानदार बॉन्ड भी देखने को मिलेगा. एनिमल में अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता को रोल कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इन दोनों के एक शानदार सीन के साथ होती है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. एनिमल के बाप-बेटे वाला सीन लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और उस लोगों अपने-अपने अंदाज में रीक्रिएट कर रहे हैं.
एनिमल के बाप-बेटे को सीन को देख किसी को मम्मी का गुस्सा तो किसी को पत्नी का जुल्म याद आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो दोस्त मम्मी और बेटा बन एनिमल के बाप-बेटे के सीन की रीक्रिएट कर रहे हैं. और बता रहे हैं गलत दाल लाने के बाद मम्मी ने बेटे पर कैसे गुस्सा किया था. वहीं दूसरे वीडियो एक कपल नजर आ रहा है. जिसमें पति बता रहा है कि कैसे उनकी पत्नी ने छोले भटूरे खाने पर उसके साथ बुरा बर्ताव किया था.
Haha, #AnimalMovie recreated in a Mother version! What a genius this content creator is! 🤣 pic.twitter.com/G0aek6h3yY
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) November 27, 2023
Animal effect #AnimalMovie #AnimalTheFilm #RanbirKapoor @RanbirKapoor pic.twitter.com/iPziQixJtb
— Aditya (@Aditya15031991) November 25, 2023
This drama scene alone create more buzz than any action in trailer.#AnimalMovie #RanbirKapoor𓃵pic.twitter.com/TqBnAR5Vq4
— Karthik 🚩 (@imrkartik) November 28, 2023
यह दोनों फनी सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के अलावा बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एनिमल की तो यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इससे पहले उन्होंने कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं