विज्ञापन

पटौदी खानदान के दामाद की 10 फोटो, किसी पठान से कम नहीं पर्सनैलिटी, आठवीं पर बोलेंगे- सैफ जैसा गुड लुकिंग

आज हम आपको शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी के दामाद की फोटो दिखाने जा रहे हैं. पर्सनैलिटी में ये सैफ अली खान पर भी भारी पड़ते हैं.

पटौदी खानदान के दामाद की 10 फोटो, किसी पठान से कम नहीं पर्सनैलिटी, आठवीं पर बोलेंगे- सैफ जैसा गुड लुकिंग
देखें पटौदी खानदान के दामाद की 10 फोटो
नई दिल्ली:

सैफ अली खान के बहनोई और पटौदी खानदान के इकलौते दामाद कुणाल खेमू बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों से जुड़े थे. कुणाल ने सैफ की स्टार वाइफ करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर की फिल्म में बतौर चाइल्ड स्टार काम किया था. कुणाल आज 42 साल के हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बतौर एक्टर वो बॉलीवुड में चले नहीं और अब फिल्मों में साइड रोल करते नजर आते हैं. एक्टर ने खुद से 4 साल बड़ी सोहा अली खान से शादी रचाई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

25 मई 1983 को जन्में कुणाल ने बतौर चाइल्ड स्टार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो गुल गुलशन गुलफाम से की थी. फिल्म सर से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल ने महज 10 साल की उम्र में ही सिनेमा में कदम रख दिया था. उन्होंने आमिर खान, सलमान खान और अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार संग काम किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

बतौर चाइल्ड स्टार्स कुणाल ने हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, भाई, जुड़वां, दुश्मन, और जख्म जैसी दमदार फिल्मों में काम किया है. राजा हिंदुस्तानी में वह करिश्मा संग दिखे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद कुणाल ने बतौर एक्टर साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म कलयुग में काम किया और इस फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. उनकी बाकी की फिल्मों में ढोल, गोलमाल 3 और गो गोवा गोन भी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2015 में सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान से शादी रचाई थी. शादी करने से पहले सोहा और कुणाल 7 सालों तक लिव इन में रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

एक्टर ने सोहा संग लिव इन में रहने पर कहा था कि इस वक्त में हमनें एक-दूजे को अच्छे से समझा और शादी के बाद भी मेरी जिंदगी में कोई नेगेटिव बदलाव नहीं आया है. एक्टर ने कहा कि शादी तो एक फॉर्मेलिटी थी दोनों के लिए.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर हुई थी, लेकिन कपल की लवस्टोरी की शुरुआत फिल्म 99 के सेट से हुई थी. उनकी यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल से शादी करनी है, यह बात सोहा ने अपनी मां शर्मिला टैगोर को बताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वह इस बारे में पिता को नहीं बता सकती थीं, क्योंकि उनके यहां पिता को बताने का रिवाज नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

जब शर्मिला टैगोर बेटी के कहने पर पहली बार कुणाल से मिलीं तो वह उन्हें पसंद आ गए. फिर शर्मिला ने अपनी बेटी की च्वाइस पर हामी भरी और उनकी शादी करवा दी.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल और सोहा की शादी को आज 10 साल हो चुके हैं और इस शादी से उनकी एक बेटी इनाया भी हैं, जिसका कपल ने हाल ही में 8वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. करीना ने भी इनाया को जन्मदिन विश किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com