बहन प्रियंका की तरह रॉयल शादी करेंगी परिणीति चोपड़ानई दिल्ली: यह भी पढ़ेंप्रियंका चोपड़ा की मम्मी ने दिखाई परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी की अनदेखी झलकशादी से पहले परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा ने खेला क्रिकेट मैच, हरभजन की बॉल पर लगाए शॉट, अंपायर को देख होंगे हैरानशादी के दिन परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा को दिया खास सरप्राइज कि रोने लगीं मां, एक महीने से कर रही थीं तैयारीआम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीते 13 मई को दिल्ली में सगाई की और अब फैंस को इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच ये दोनों लव बर्ड्स राजस्थान पहुंचे और माना जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी का लोकेशन तय कर लिया है. खबर है कि राघव और परिणीति की शादी उदयपुर में होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक परिणीति और राघव शादी कर सकते हैं.उदयपुर के ओबेरॉय उदयविलास में हो सकती है परिणीति-राघव की शादीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए राजस्थान के कई महलों पर विचार किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जोड़ी उदयपुर में ओबेरॉय उदयविलास में शादी कर सकती है. ये शादी पारंपरिक तरीके से और करीबी लोगों के बीच होगी. यानी फंक्शन तो ग्रैंड होगा लेकिन केवल करीबी ही इसमें शामिल होंगे. परिणीति और राघव इस शादी को इंटिमेट रखना चाहते हैं. परंपराओं और रीति-रिवाज के साथ राघव और परिणीति की शाही शादी होगी, जैसा कि इंगेजमेंट के वक्त भी देखा गया.बहन प्रियंका ने भी राजस्थान में की थी शादीपरिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में निक जोनस से शादी की थी. दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. प्रियंका और निक के अलावा, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे अन्य बी-टाउन कपल्स भी राजस्थान में शादी कर चुके हैं, ऐसा लगता है कि यह बॉलीवुड कपल्स के लिए ये सबसे पसंदीदा जगह बनती जा रही है.Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comदीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया Parineeti ChopraRaghav ChadhaParineeti Chopra and Raghav Chadha wedding venueParineeti Chopra and Raghav Chadha weddingParineeti Chopra and Raghav Chadha wedding in Udaipurटिप्पणियां'गन्स ऐंड गुलाब्स' का एक्टर बन गया 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव', जानते हैं क्या है मालेगांव की पूरी दास्तान'गन्स ऐंड गुलाब्स' का एक्टर बन गया 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव', जानते हैं क्या है मालेगांव की पूरी दास्तानअन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...एक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलरVIDEO: 'स्वदेस' की हीरोइन गायत्री जोशी की लैम्बोर्गिनी टकराई फेरारी से, दो की मौतपतले बालों को भी घना और लंबा बना देते हैं ये पत्ते, जानिए नाम और इस्तेमालकम उम्र में ही लग गया चश्मा तो 15 दिन कर लीजिए ये काम, सालों से लगा चश्मा भी जाएगा उतर