गजलों की दुनिया का एक अध्याय आज हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया. रूमानियत से भरी एक आवाज ने इस दुनिया को अब तन्हा छोड़ दिया है. ये आवाज है पंकज उधास की. जिसकी नर्मी हमेशा गजलों की दुनिया को खूबसूरत बनाती रही. वही आवाज अब विदा ले चुकी है. उस दुनिया की तरफ जहां न मयकदे की फिक्र होगी न गमे जिंदगी से सवालात बचे होंगे. लंबी बीमारी से जूझ रहे पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
पंकज उधास का जाना सिर्फ एक आवाज का हमेशा के लिए शांत हो जाना नहीं है, बल्कि ये गजल की दुनिया की हुई ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई अब कभी संभव नहीं होगी.शायद यही वजह है कि गीत संगीत की दुनिया से जुड़े फनकारों के अलावा बॉलीवुड के कलाकार और अन्य हस्तियों ने भी शोक जाहिर किया है.
पंकज उधास के निधन से टूटे सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम ने लिखा उनका जाना यानी मेरे बचपन का एक जरूरी हिस्सा गुम हो जाना. आज मेरा दिल रो रहा है.
सुप्रसिद्ध गज़ल गायक और उत्तम व्यक्तित्व के धनी पंकज उधास की का स्वर्गवास, कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं सद्गति दे…ॐ शान्ति 💐 pic.twitter.com/mVb7dwU8wt
— Arun Govil (@arungovil12) February 26, 2024
Shocking ????.... Music legend & my Friend #PankajUdhas passes away. We extend our heartfelt condolences to his Family and loved ones during this difficult time. ???? pic.twitter.com/JT7f8tFMUn
— Anup Jalota (@anupjalota) February 26, 2024
Heartbreaking. .One of the kindest gentlemen in the music business. Was always so warm and encouraging from the first time we met. My deepest condolences to Faridaji and the family. Rest in Peace Pankaj ji. Thank you for the music ???????????? #pankajudhas pic.twitter.com/JkMDpnoarN
— Sophie C (@Sophie_Choudry) February 26, 2024
Pained by the demise of Pankaj Udhas Ji, a legendary figure in the world of music. His passing leaves a void that will be hard to fill. My heartfelt condolences to his family, disciples and countless admirers. pic.twitter.com/FsTIbYEWEV
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) February 26, 2024
Deeply saddened by the loss of Pankaj Udhas ji, a legendary artist whose ghazals resonated with generations. His soulful music touched the hearts of many. Om shanti ????#PankajUdhas pic.twitter.com/9CRAYIiJdZ
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) February 26, 2024
पंकज उधास के निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि 26 फरवरी को लंबी बीमारी के कारण पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है.' समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पारिवारिक सूत्र के हवाले से बताया कि "नाम", "साजन" और "मोहरा" सहित हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में पहचान बनाने वाले उधास का सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हुआ.
पंकज उधास शानदार गजल गायक भी थे. उन्होंने कई फिल्मों के लिए गजल गाई थी. पंकज उधास गजल की दुनिया के बड़े नामों में से एक थे. उन्होंने बतौर गजल गायक अपने करियर की शुरुआत 1980 में आहट नाम एक गजल एल्बम से की थी. इसके बाद उन्होंने कई एल्बम के लिए गजल गायी, लेकिन पंकज उधास को असली पहचान फिल्म नाम से मिली थी. यह फिल्म 1986 में आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं