विज्ञापन

पंचायत-4 के बाद इतना बदल गई प्रधानजी की बेटी रिंकी, ग्लैमरस अंदाज देख सचिवजी भी रह जाएंगे हैरान

प्रधानजी और मंजू देवी की बेटी कारोल निभा रही हैं सानविका नाम की एक्ट्रेस. जो अपने सोबर लुक से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. लेकिन उनकी लेटेस्ट पोस्ट देखकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. खुद उन्हें दिल दे चुके सचिव भी शायद अपनी आंखों पर यकीन न कर सकें.

पंचायत-4 के बाद इतना बदल गई प्रधानजी की बेटी रिंकी, ग्लैमरस अंदाज देख सचिवजी भी रह जाएंगे हैरान
रिंकी के लेटेस्ट लुक ने जीता दिल
नई दिल्ली:

देसी बैग्राउंड पर बनी वेब सीरीज का हर सीजन गांव देहात से दर्शकों को जोड़ता है. इसमें वेब सीरीज की लोकेशन्स के अलावा बोली और स्टार्स का लुक भी बेहद खास है. इसमें गांव की सादगी और सुंदरता झलकती है. वेब सीरीज में रिंकी के नाम से नजर आने वाली एक्ट्रेस का अंदाज भी बिलकुल देसी और पारंपरिक नजर आता है. प्रधानजी और मंजू देवी की बेटी का ये रोल निभा रही हैं सानविका नाम की एक्ट्रेस जो अपने सोबर लुक से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. लेकिन उनकी लेटेस्ट पोस्ट देखकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. 

रिंकी का स्टनिंग लुक

रिंकी यानी कि सानविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक शानदार फोटो अपलोड की है. लेकिन इसमें उनका लुक उनके फैन्स को जरूर चौंका सकता है. क्योंकि सानविका इस लुक में एकदम अलग नजर आ रही हैं. उन्हें ब्लैक कलर की स्ट्रैप वाली ड्रेस पहनी है और गले में मल्टी लेयर वाली चेन पहनी हुई है. डार्क लिपस्टिक और बोल्ड आई मेकअप में वो बेहद सिजलिंग लग रही हैं. उनके गोरे चेहरे पर जुल्फों को भी बहुत करीने से सेट किया गया है और पीछे बन बांधा गया है. ये उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. उनके इस लुक को देखकर फैन्स भी हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा देख रहे हो बिनोद, रिंकी जी कितनी प्यारी लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप इस लुक में आग लगा रही हैं.

'रिंकी' ने बदली किस्मत

सानविका जबलपुर की रहने वाली हैं. उनका असली नाम पूजा सिंह है. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने नाम बदल लिया. दिलचस्प बात ये है कि उनके पेरेंट्स उन्हें किसी स्टेबल जॉब में देखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग की. इसके बाद उन्हें लगा कि वो कुछ और करना चाहती हैं इसलिए पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में आ गईं. यहां उन्होंने बतौर आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया और ऑडिशन देती रहीं. इस तरह उन्हें पंचायत वेबसीरीज ऑफर हुई और वो छा गईं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com