विज्ञापन

ओरी ने दोस्तों संग किया नेपाल का सफर, शेयर किया अनुभव

ओरी ने अपने दोस्तों के साथ नेपाल में कई जगह घूमी और एनडीटीवी के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया है. अपनी नेपाल ट्रिप को लेकर ओरी ने एनडीटीवी की पत्रकार सिद्धि कपूर से बातचीत की.

ओरी ने दोस्तों संग किया नेपाल का सफर, शेयर किया अनुभव
ओरी ने दोस्तों संग किया नेपाल का सफर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहने वाले ओरी (Orry) इन दिनों जगह-जगह घूम रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नेपाल का सफर पूरा किया. इस दौरान ओरी ने अपने दोस्तों के साथ नेपाल में कई जगह घूमी और एनडीटीवी के साथ अपने अनुभवों को शेयर किया है. अपनी नेपाल ट्रिप को लेकर ओरी ने एनडीटीवी की पत्रकार सिद्धि कपूर से बातचीत की. नीचे पढ़ें उनकी और ओरी की बातचीत के अंश:-

काठमांडू यात्रा दिलचस्प लग रही थी - ये कैसे हुई? काठमांडू क्यों चुना?
नेपाल अब नया न्यूयॉर्क है! वहां मेरी एक रात का इवेंट था और मैंने सोचा, "अरे नहीं, सिर्फ एक रात के लिए नेपाल नहीं जाऊंगा!" फिर मैंने पूरा 4-5 दिन का ट्रिप प्लान कर लिया.

आपके साथ कौन था इस यात्रा पर?
मेरी न्यूयॉर्क कॉलेज की सबसे अच्छी दोस्त, रिया अंसल और महेक जोशी.

कुछ खास जगहों के बारे में बताइए, कोई नया इंसान मिला?
मां आनंद शिला !!!!!!!! वो एकदम अलग ही अनुभव था. माउंट एवरेस्ट!!! यकीन मानिए, ये बस एक जमीन का टुकड़ा हो सकता है, लेकिन जब आप इसे देखते हैं, तो वो जादुई और भव्य होता है, वो एहसास कभी नहीं भूल सकता.

इस यात्रा से कोई सीख? आगे कौन सी जगहें आपकी बकेट लिस्ट में हैं?
हमेशा नए लोगों से मिलने के लिए तैयार रहना चाहिए! अगली जगह मेरी बकेट लिस्ट में जमनगर है.

आपके पसंदीदा यात्रा साथी कौन हैं?
जान्हवी कपूर, मिथिला पवार, यश सिंघल.

पैकिंग टिप्स और हैक्स?
हमेशा अपने बैग में कप नूडल्स रखो - इससे आप कहीं भी हों, भूखे नहीं रहेंगे. फ्लाइट में हैं? गरम पानी मांगिए और बोन एपेटिट! किसी ऐसी जगह पर हो जहां खाना समझ में न आए? बस गरम पानी मांगिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com