विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 को दी थी टक्कर, कर डाली बजट से दोगुनी कमाई, अब यहां फ्री में दिखाई जाएगी ये फिल्म

OMG 2 Watch Free On TV: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत एवं अमित राय द्वारा निर्देशित ओएमजी 2 आपको सोचने और महसूस करने पर मजबूर कर देगी और आपके मन पर प्रभाव छोड़ती है.

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 को दी थी टक्कर, कर डाली बजट से दोगुनी कमाई, अब यहां फ्री में दिखाई जाएगी ये फिल्म
OMG 2 Watch Free On TV: बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने दी थी गदर 2 को टक्कर
नई दिल्ली:

OMG 2 Watch Free On TV: ‘तुम भी रखो विश्वास, क्योंकि तुम हो शिव के दास'' यह डायलॉग आज भी पूरे देश में गूंज रहा है. कलर्स सिनेप्लेक्स 10 मार्च, रविवार को रात 8 बजे इसी चर्चित डायलॉग से सजी फिल्‍म ‘ओएमजी 2' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘ओएमजी' के पहले पार्ट को शानदार सफलता मिली थी. ‘ओएमजी 2' हास्य, ड्रामा और आंखें खोलने वाले पलों का एक संयोजन है, यह फिल्‍म सामाजिक नियमों को चुनौती देती है और अध्यात्म के बारे में महत्वपूर्ण सवाल पूछती है. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत एवं अमित राय द्वारा निर्देशित ओएमजी 2 आपको सोचने और महसूस करने पर मजबूर कर देगी और आपके मन पर प्रभाव छोड़ती है.

‘ओएमजी 2' कांति शरण मुद्गल की कहानी है और इस किरदार को बेहद शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने. कांति शरण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है. वह खुद को एक कठिन परीक्षा में फंसा हुआ पाता है, जब उसका बेटा विवेक गलत सूचना और सामाजिक दबावों का शिकार हो जाता है. यह फिल्म विचारोत्तेजक ड्रामा के माध्यम से आस्था, नैतिकता और यौन शिक्षा के महत्व के विषयों में गहराई से उतरती है. विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए, कांति शरण इन सवालों के उत्तर के लिए दैवीय शक्ति की ओर रुख करता है और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने वाला रास्ता खोजता है. ओएमजी2 हास्य और नाटक का एक शानदार मिश्रण है, जो न सिर्फ मनोरंजन करता है बल्कि गंभीर विचार करने के लिए भी प्रेरित करता है.

इस फिल्‍म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘'ओएमजी 2' एक साधारण सीक्वल नहीं है, बल्कि यह एक साहसी कहानी का क्रमिक विकास है जिसे सुने जाने की जरूरत है. इस फिल्‍म के जरिये भगवान शिव के दूत के रूप में, मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो सीमाओं को पार कर दर्शकों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ती है. यह एक ऐसी फिल्म है जो बातचीत को जन्म देती है और आत्मनिरीक्षण के लिये प्रेरित करती है. मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है."

अक्षय कुमार की भावनाओं को प्रतिध्वनित करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने कहा, "' ओएमजी 2' में, मुझे ऐसे किरदार को निभाने का अवसर मिला जो एक साथ भरोसेमंद और जटिल है. कांति शरण मुद्गल सिर्फ भगवान शिव का भक्त ही नहीं हैं; वो एक पिता है जो वर्जनाओं और नैतिक दुविधाओं से गुजर रहा है. यह एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी और मुझे मानवीय भावनाओं की गहराई को एक्‍सप्‍लोर करने का मौका दिया. दर्शकों के इस अविश्वसनीय कहानी को देखने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'' कलर्स सिनेप्लेक्स पर रविवार, 10 मार्च को रात 8 बजे ‘‘OMG 2'' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर देखना न भूलें, एक अविस्मरणीय अनुभव के लिए जुड़े रहें, जो आपके नजरिए को चुनौती देगा और सार्थक चर्चाओं को जन्म देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com