विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2025

Odela 2 Teaser: शैतान से भगवान का सामना, तमन्ना भाटिया की फिल्म का महाकुंभ में दिखाया टीजर, फैंस के रोंगटे हुए खड़े, बोले- ब्लॉकबस्टर

Odela 2 Teaser: तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ का टीजर महाकुंभ में मंच पर रिलीज कर दिया गया, जो एक रोमांचक थ्रिलर का वादा करता है. 

Odela 2 Teaser: शैतान से भगवान का सामना, तमन्ना भाटिया की फिल्म का महाकुंभ में दिखाया टीजर, फैंस के रोंगटे हुए खड़े, बोले- ब्लॉकबस्टर
Odela 2 Teaser: तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 का महाकुंभ में दिखाया गया टीजर
नई दिल्ली:

Odela 2 Teaser Video: स्त्री 2 में गाने ‘आज की रात' से घर-घर में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2' का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें बाद अब महाकुंभ में इसका टीजर लॉन्च किया गया. अभिनेत्री ओडेला 2 का भव्य टीजर जारी करने के लिए महाकुंभ मेले में पहुंचीं. टीजर दर्शकों को ‘गो' शब्द से ही बांध लेता है, जिसमें तमन्ना का लुक और किरदार तरोताजा और आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहा है. यह फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जो तमन्ना द्वारा चित्रित अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष पर केंद्रित है. ‘ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है.

Odela 2 की बात करें तो यह संपत नंदी द्वारा बनाई गई सफल ओडेला रेलवे स्टेशन की फ्रैंचाइज है. सीक्वल में तमन्ना भाटिया हैं. जबकि अशोक तेजा के निर्देशन में डीआई मधु द्वारा निर्मित और अजनीश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध, यह फ़िल्म जल्द ही थिएटर में राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने वाली है. हालांकि फैंस को टीजर देखने के बाद बेसब्री से इंतजार है. एक यूजर ने तो कमेंट सेक्शन में लिखा, यह तमन्ना भाटिया की एक और हिट फिल्म हैं. 

तमन्ना ने 2024 में स्त्री 2 के चार्ट-टॉपिंग गाने 'आज की रात' में अपनी विशेष उपस्थिति के साथ संगीत चार्ट पर अपना दबदबा बनाया, जो साल का सबसे बड़ा हिट बन गया. पिछले साल, तमन्ना भाटिया ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने हालिया हिट गाने 'आज की रात' के डांसर्स की भी सराहना की थी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी भी शामिल है, जिसने उन्हें सबसे बहुमुखी और प्रसिद्ध अखिल भारतीय सितारों में से एक के रूप में स्थापित किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com