Notebook Review: सलमान खान प्रोडक्शन (Salman Khan Production) के बैनरतले बनी फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन (Pranutan) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है. सलमान खान की फिल्म होने की वजह से इसे लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब सराहा था. फिल्म समीक्षकों ने नोटबुक (Notebook) को काफी पसंद किया है जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी.
सलमान खान ने फिर गाया गाना, फैन्स बोले- भाई एक नंबर...! Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि कॉफिडेंट और कमांडिंग.. सलमान खान ने जिन दो नए चेहरों को लॉन्च किया है उनके लिए यह शब्द उपयुक्त है. जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन (Pranutan) की प्रशंसा करते हुए उन्होंने लिखा कि फिल्म में दोनों फिल्म में अच्छे नजर आए हैं.
Confident and commanding... These words are apt for the two newcomers Salman Khan launches in #Notebook: Zaheer Iqbal and Pranutan Bahl... Filmed in the stunningly beautiful #Kashmir, #Notebook charms you with its simplistic plot and sensitive direction. pic.twitter.com/Quks20Xrwq
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2019
फिल्मकार गिरिश जौहर ने लिखा कि हवा में घुल गया रोमांस, शानदार विदेशी स्थान, खूबसूरत नजारे, बढ़िया म्यूजिक, अपने नजदीकी घरों में नोटबुक देखने जरूर जाएं.
Romance is in the air...exotic locales...scenic beauty ????????????????... lovely music... do watch #Notebook at a cinema near you ... @iamzahero @PranutanBahl @ashwinvarde @MuradKhetani
— Girish Johar (@girishjohar) March 28, 2019
बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि अभी-अभी नोटबुक देखी. क्या शानदार फिल्म बनाई गई है. फिल्म के राइटर नितिन कक्कड़ की तारीफ करते हुए जैकी ने लिखा कि तुमने एक बार फिर साबित कर दिया. फिल्म इंडस्ट्री में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन (Pranutan) का स्वागत है.
Just saw #notebook, what a beautiful film!! Totally loved it. @nitinrkakkar as always you have killed it. @iamzahero @PranutanBahl welcome to the movies ???????? @SKFilmsOfficial @BeingSalmanKhan @ashwinvarde @MuradKhetani
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) March 28, 2019
सलमान खान की दोस्त लूलिया वंतूर ने भी फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal), प्रनूतन (Pranutan) पर नाज़ करते हुए लिखा कि दोनों ही बच्चे बहुत ही हुनरमंद हैं. नितिन कक्कड़ ने शानदार काम किया और विशाल मिश्रा ने फिल्म में दिल को छू लेने वाला म्यूजिक दिया है.
God has it's perfect timing. @iamzahero the day has come! I'm proud of u. U and @PranutanBahl are very talented and those sweet kids!???? @nitinkakkar beautiful work, @VishalMMishra has filled up the #notebook with touching music. goose bumps ❤️ @skfilmsofficial @cine1studios pic.twitter.com/Ixu4qoyTtx
— Iulia Vantur (@IuliaVantur) March 28, 2019
सलमान खान ने रिलीज किया 'लैला' लव सॉन्ग, किताबी पन्नों का यूं दिखलाया प्यार - देखें Video
जहीर के पिता अभिनेता सलमान खान (SaLman Khan) के अच्छे दोस्त हैं और यही कारण है कि जहीर फिल्म उद्योग के संपर्क में आये और अभिनय में उनकी रुचि का जन्म हुआ. जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने खुद को इस नई दुनिया के लिए तैयार कर लिया है और सही लुक पाने के लिए उन्हें कठिन सत्र से भी गुजरना पड़ा था. वर्ष 2007 से 2009 के बीच में स्थापित इस फिल्म के साथ जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और प्रनूतन बहल अभिनय की दुनिया में शुरुआत कर रहे है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं