विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

किसी ने एक साल में की 41 तो कोई कर चुका है 35 फिल्में, ये 4 एक्टर की लिस्ट में ना अक्षय कुमार ना ही अजय देवगन

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक साल में इतनी फिल्में करने के बावजूद अक्षय कुमार या अजय देवगन साल में सबसे ज्यादा मूवीज करने वाले स्टार नहीं बन पाए हैं.

किसी ने एक साल में की 41 तो कोई कर चुका है 35 फिल्में, ये 4 एक्टर की लिस्ट में ना अक्षय कुमार ना ही अजय देवगन
किसी ने एक साल में की 41 तो कोई कर चुका है 35 फिल्में
नई दिल्ली:

हर साल में कौन सा सितारा कितनी फिल्में करेगा, इसके फिल्म स्टार्स ने खुद अपने लिए रूल्स तय किए हैं. आमिर खान साल में एक फिल्म करके मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग लेकर खुश हैं. तो, अक्षय कुमार ऐसे सितारे माने जाते हैं जो साल में बैक टू बैक फिल्में करते हैं और पूरे साल बॉक्स ऑफिस पर छा जाते हैं. कुछ साल ऐसे भी रहे हैं जब अजय देवगन की कई मूवीज रिलीज हुई हैं. इस साल भी अजय देवगन की पांच से सात मूवीज रिलीज होने वाली हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक साल में इतनी फिल्में करने के बावजूद अक्षय कुमार या अजय देवगन साल में सबसे ज्यादा मूवीज करने वाले स्टार नहीं बन पाए हैं. इस लिस्ट में जिन सितारों के नाम टॉप पर हैं, उनकी एक साल में रिलीज हुई मैक्सिमम फिल्मों के आसपास भी, इन दोनों की फिल्मों की गिनती नहीं ठहरती है.

ये हैं एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले सितारे


एक साल में कोई एक्टर या एक्ट्रेस कितनी फिल्में कर सकता है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन्स हैं तो शायद आपका जवाब होगा पांच या छह. हो सकता है कि कोई भी एक्टर साल में दस फिल्में तक कर ले. फिर भी उन एक्टर्स के रिकॉर्ड को टच नहीं कर सकता. जिन्होंने एक साल में तीन दर्जन से भी ज्यादा फिल्में की हैं. जी हां, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप. इंडियन सिनेमा में कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं जिन्होंने एक साल में ढेरों फिल्में कर डाली हैं. इंस्टाग्राम हैंडल साउथ कैसेट ने ऐसे चार हीरोज के नाम शेयर किए हैं. 


प्रेम नजीर
साउथ कैसेट की पोस्ट के मुताबिक साल 1979 में प्रेम नजीर की 41 फिल्में रिलीज हुई थीं.


ममूटी
मम्मूटी तो अब भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. साल 1986 में ममूटी की 35 फिल्में रिलीज हुई थीं.


मोहनलाल
इस मामले में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भी कम नहीं हैं. मोहनलाल की साल 1986 में 34 फिल्में रिलीज हुईं थीं.


कृष्णा
साल 1972 में कृष्णा की 18 फिल्में रिलीज हुई थीं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com