बॉलीवुड में अपने धमाकेदार डांस मूव्स से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आए दिनों अपने अनोखे अंदाज से लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों उनके धमाकेदार डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बच्चों से साथ ही बड़े भी उनके लेटेस्ट प्रैक्टिस डांस वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में कलर्स ने नोरा का एक वीडियो शेयर किया है. नोरा इस वीडियो में लावणी डांस करती नजर आ रही हैं.
दरअसल नोरा (Nora Fatehi) ने डांस दीवाना के स्टेज पर अपने गजब के डांस मूव्स का जलवा बिखेरा है. इस बात में कोई शक नहीं कि नोरा के आते ही फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाती हैं. वहीं एक्ट्रेस की इस डांस परफॉर्मेंस को देखकर फैंसकी नजरें उनपर से हट नहीं रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा (Nora Fatehi) अपने मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग हाय गर्मी (Garmi) पर लावणी डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस अंदाज की लोग तारीफ करते थक नही रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर नोरा की ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. नोरा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म में नोरा का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं