विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2019

नोरा फतेही कर रही थीं एक्सरसाइज, अचानक इस शख्स ने आकर पकड़ लिए बाल और... देखें Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस से फैन्स के धड़कनों को बढ़ा देती हैं. पिछले साल रिलीज हुआ फिल्म 'सत्यमेव जयते' का दिलबर सॉन्ग (Dilbar Song) बेहद वायरल हुआ था.

नोरा फतेही कर रही थीं एक्सरसाइज, अचानक इस शख्स ने आकर पकड़ लिए बाल और... देखें Video
Nora Fatehi Video: 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही ने फिर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस से फैन्स के धड़कनों को बढ़ा देती हैं. पिछले साल रिलीज हुआ फिल्म 'सत्यमेव जयते' का दिलबर सॉन्ग (Dilbar Song) बेहद वायरल हुआ था. इस वीडियो को अभी तक 16 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तब से लेकर अब तक बॉलीवुड में नोरा फतेही (Nora Fatehi) लाइमलाइट में बनी हुईं हैं. उनकी कामयाबी दिन-ब-दिन अपने मुकाम छू रही हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने होने वाले इवेंट व पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियो भी शेयर करती रही हैं. यही वजह है कि हाल ही में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, वह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने क्रू मेंबर के साथ एक प्रैंक किया.

Gully Boy Movie Review: रणवीर का जुनून, आलिया का डेंजर Love, Valentine's Day पर राइट चॉयस है 'गली बॉय'

नोरा फतेरी (Nora Fatehi) ने जो वीडियो शेयर किया है, वह बेहद फनी है. उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिश आर्टिस्ट Marce Pedrozo के साथ एक प्रैंक किया. नोरा जमीन पर लेटकर एक्सरसाइज कर रही थीं और उनका बाल जमीन पर था. Marce Pedrozo कमरे में जैसे ही अंदर आए तो उन्होंने देखा कि नोरा फतेही के बाल जमीन पर था और उन्होंने तुरंत बाल पकड़ लिया. हेयर आर्टिस्ट के लिए यह सबसे जरूरी चीज है. उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से उनका बाल तैयार किया था. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है.

Madhubala's 86th Birthday: मधुबाला 14 की उम्र में बनीं राज कपूर की हीरोइन, दिल में था छेद- गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

बता दें, नोरा फतेही (Nora Fatehi) बिग बॉस में भी आ चुकी हैं. लेकिन नोरा फतेही (Nora Fatehi) के हाथ बॉलीवुड में दो बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं. नोरा फतेही सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'भारत (Bharat)' में नजर आएंगी जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. नोरा फतेही वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की डांस आधारित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर (Street Dancer)' में भी नजर आएंगी. यही नहीं, नोरा फतेही ने टी-सीरीज के साथ भी एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com