बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में नोरा फतेही डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' जज करती नजर आईं थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस की पॉपुलेरिटी में चार-चांद लग गए. वहीं, नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'दिलबर गर्ल (Dilbar Girl)' अपने सुपरहिट सॉन्ग 'गर्मी (Garmi Song)' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा फतेही स्टेज पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही के एक्सप्रेशंस वीडियो में फैन्स के दिलों को जीत रहे हैं.
एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, नोरा फतेही के इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें, नोरा फतेही और गुरु रंधावा का जल्द ही नया सॉन्ग 'नाच मेरी रानी (Naach Meri Rani Song)' रिलीज होने वाला है. इस गाने का हाल ही में एक रिहर्सल वीडियो लीक हो गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्क फ्रंट की बात करें को जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. नोरा फतेही ने अब तक 'दिलबर', 'कमरिया', 'गर्मी', 'साकी साकी' और 'एक तो कम जिंदगानी' जैसे कई गानों से बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं