विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2019

नोरा फतेही ने इस सॉन्ग पर किया धमाकेदार 'बैली डांस', Video ने मचाई धूम

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का धमाकेदार बैली डांस ((Belly Dance) वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

नोरा फतेही ने इस सॉन्ग पर किया धमाकेदार 'बैली डांस',  Video ने मचाई धूम
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नोरा फतेही (Nora Fatehi) धमाकेदार 'बैली डांस' (Belly Dance) के लिए जानी जाती हैं. नोरा फतेही ने फिर से अपने बैली डांस से धमाल मचा दिया है. 'सत्यमेव जयते' का सॉन्ग 'दिलबर (Dilbar)' यूट्यूब पर 2018 में भारत में सबसे सर्च किए गए वीडियो में शामिल है. 'दिलबर' पर नोरा फतेही ने जिस तरह डांस किया है, उसे सराहा भी गया है. बाहुबली फिल्म में स्पेशल सॉन्ग कर चुकीं नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) 'दिलबर' का अरेबिक वर्जन भी लेकर आई थीं, जिसे उन्होंने खुद गाया था. नोरा फतेही का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा पर भड़के उनके को-एक्टर, कहा- तू बिल्कुल चुप...देखें वायरल Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस वीडियो में कमाल का डांस किया और उनका  'बैली डांस'  (Belly Dance) बहुत ही शानदार है. नोरा फतेही के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. नोरा फतेही  ने बॉलीवुड में 'रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से करियर की शुरुआत की थी. नोरा फतेही 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी नजर आ चुकी हैं. नोरा फतेही को पॉपुलैरिटी बिग बॉस (Bigg Boss) से मिली. बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नोरा ने एंट्री मारी थी. पर वे 3 हफ्ते के बाद ही बिग बॉस से बाहर हो गई थीं. 

Viral Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कुर्सी से बांध सनी लियोन ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

नोरा फतेही (Nora Fatehi) हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) संग पंजाबी सॉन्ग 'नाह (Naah)' में धमाल मचा चुकी हैं. नोरा फतेही तेलुगु फिल्म 'टेंपर', 'बाहुबली' और 'किक-2' में स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं. मोरा मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं. नोरा फतेही इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषाएं बोलती हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com