हीरामंडी- 'द डायमंड बाजार' फेम एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ से बीती 16 सितंबर को शादी रचाई. शादी करने के बाद कपल ने अपनी वेडिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस और करीबियों का ढेर सारा प्यार भी बटोरा. अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के वनापार्थी जिले के एक 400 साल पुराने श्री रंगनायाका मंदिर में एक-दूजे का हाथ सदा के लिए थामा था. कपल की शादी की ड्रेस बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार की थी. अब सिद्धार्थ ने बताया है कि उनकी स्टार वाइफ आदिति रोज सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करती हैं. सिद्धार्थ ने बताया है उनकी पत्नी की ये आदते उनको रोजाना रुलाती है.
सुबह उठकर सबसे पहले यह करती हैं अदिति
बता दें शादी से पहले कपल ने एक नामी मैगजीन को इंटरव्यू दिया था. यहां कपल ने 'टेल एंड ट्रुथ' सेशन में कई बातें बताई थीं. इसमें न्यूलीवेड्स को अपने संटेंस पूरे करने थे. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार फैक्टस का खुलासा भी किया था. इस वीडियो की शुरुआत आदिति के सवाल से हई अगर ध्यान नहीं दिया...सिड....? इस पर सिद्धार्थ ने तुरंत जवाब दिया, 'सूखा दिया जाएगा या मार दिया जाएगा'. वहीं, जब सिद्धार्थ से सवाल की बारी आई है, उनसे पूछा गया कि अदिति रोज सुबह उठकर सबसे पहले क्या करती हैं? सिद्धार्थ ने कहा कि वह उन्हें जबरदस्ती उठाती हैं. अदिति ने कहा कि सनराइज के साथ इंसान को भी उठ जाना चाहिए.
सिद्धार्थ ने बताया सीक्रेट
इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा, 'मुझे जबरदस्ती उठना पड़ता है और मेरे दिन की शुरुआत उदासी से होती है. अदिति एक बच्चे की तरह ये सब इंजॉय करती हैं लेकिन मैं रोता हूं.' बता दें अदिति और सिद्धार्थ लंबे समय से डेट कर रहे हैं और कुछ समय पहले कपल ने सगाई की थी. वहीं सिद्धार्थ ने अपनी रिलेशनशिप पर बताया था कि जब उन्होंने अदिति को प्रपोज किया था उस वक्त उन्हें यकीन नहीं था कि वो हां करेंगी या नहीं. बता दें अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को साल 2021 में रिलीज हुई टॉलीवुड फिल्म 'महासमुंद्रम' में साथ में देखा गया था. इस फिल्म में साउथ एक्टर सर्वानंद को लीड रोल में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं