
बॉलीवुड के मस्तमौला एक्टर गोविंदा इन दिनों बड़े पर्दे पर पहले की तरह एक्टिव नहीं है. लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब इंडस्ट्री में उनकी तूती बोलती थी. लगभग सभी डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते थे. हालांकि, गोविंदा के भांजे का मानना है कि चीची मामा की वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई. यहां हम कृष्णा नहीं बल्कि गोविंदा के दूसरे भांजे विजय आनंद की बात कर रहे हैं. एक पुराने इंटरव्यू में विजय आनंद ने बताया कि उनकी दूसरी फिल्म 'दिल ने फिर याद किया' अच्छी थी लेकिन गोविंदा की वजह से वह फ्लॉप हो गई.
गोविंदा की वजह से फ्लॉप हुई फिल्म!
विजय आनंद ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि 'दिल ने फिर याद किया' उनकी दूसरी फिल्म थी जिसमें गोविंदा और अन्य स्टार्स थे. फिल्म में चीची मां का गेस्ट अपियरेंस था लेकिन मूवी की पब्लिसिटी सिर्फ गोविंदा के नाम पर की गई. फैंस जब सिनेमाघर पहुंचे तो उन्हें फिल्म में गोविंदा की कमी खली. विजय आनंद ने बताया कि फिल्म अच्छी होने के बाद भी गोविंदा को नहीं देख कर फैंस काफी निराश हुए. 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में विजय आनंद और पूजा बत्रा ने मुख्य किरदार निभाया था. डायरेक्टर रजत रवैल ने फिल्म को निर्देशित किया था. गोविंदा के अलावा तब्बू और फराज खान भी इस फिल्म में नजर आए थे.
भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर मुड़ गए एक्टर
एक्टर विनय आनंद ने 1999 में 'लो मैं आ गया' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'दिल ने फिर याद किया', सौतेला, जहां जाएगा हमें पाएगा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में नजर आए. बॉलीवुड में अच्छे ऑफर्स नहीं मिलने के बाद एक्टर ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर रुख किया. अब तक वह 60 से ज्यादा हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. विनय आनंद की मां पुष्पा आहूजा दरअसल, गोविंदा की बहन लगती है. एक्टर के पिता रवि आनंद सॉन्ग राइटर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं