विज्ञापन

लाइव शो में 3 घंटे देरी से पहुंची नेहा कक्कड़, स्टेज पर लगीं रोने, ऑडियंस बोली - इंडियन आइडल नहीं है...

3 घंटे लेट आने पर नेहा कक्कड़ ने स्टेज पर पहुंचकर ऑडियंस से कहा, मैं आपसे वादा करती हूं कि आप डांस करें. 

लाइव शो में 3 घंटे देरी से पहुंची नेहा कक्कड़, स्टेज पर लगीं रोने, ऑडियंस बोली - इंडियन आइडल नहीं है...
नेहा कक्कड़ रोने पर हुईं ट्रोल
नई दिल्ली:

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, वह 3 घंटे देरी से मेलबर्न के लाइव कॉन्सर्ट में देरी से पहुंची. रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो में सिंगर स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही हैं और ऑडियंस को इंतजार करने के लिए शुक्रिया कहती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन काफी अलग देखने को मिल रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि लाइव ऑडियंस भी नेहा कक्कड़ को उनके रोने पर चिढ़ाती हुई नजर आ रही हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल्स भी रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में नेहा कक्कड़ कहती हुई सुनाई दे रही हैं, दोस्तों आप बहुत अच्छे हैं. आपने धैर्य रखा है. इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है. मैंने लाइफ में कभी किसी को इंतजार नहीं कराया है. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो. मुझे माफ कर दीजिए. यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकाल कर आए हो. मैं वादा करते हूं कि आपको डांस करने पर मजबूर कर दूंगी. 

Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
byu/offensive-but-true inBollyBlindsNGossip

वीडियो में कुछ लाइव ऑडियंस को गुस्से में देखा जा सकता है, जो कहते हैं, वापस जाओ. होटल में आराम करो. दूसरा शख्स कहत कहता है, यह भारत नहीं है आप ऑस्ट्रेलिया में हो. वही अन्य कहता है, हमने 3 घंटे इंतजार किया. वहीं सिंगर का मजाक उड़ाते हुए कहता है, बहुत अच्छी एक्टिंग है. यह इंडियन आइडल नही है. आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रही हैं. ़

गौरतलब है कि मेलबर्न से पहले नेहा कक्कड़ ने सिडनी में परफॉर्म किया था, जिसके चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बद्री की दुल्हनिया, सनी सनी, कोका कोला, गर्मी, गली गली जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: