शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर कर खुद के प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया. आलिया भट्ट की इस घोषणा के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारे और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस बीच अभिनेत्री के पति रणबीर कपूर की मां नीतू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतू कपूर सोमवार को मुंबई फिल्मी सिटी में स्पॉट हुईं. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए खुद के दादी बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
इंस्टाग्राम पर नीतू कपूर का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में वह रेड कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं. इस दौरान पैपराजी उनसे सवाल करते नजर आ रहे हैं. एक पैपराजी नीतू कपूर को बधाई देने लगता है. जिस पर अभिनेत्री कहती हैं किस लिए? पैपराजी बताता है कि वह दादी बनने वाली हैं. उसकी यह बात सुन दिग्गज अभिनेत्री हैरान हो जाती है.
नीतू कपूर बात पलटते हुए कहती हैं कि अभी सिर्फ शमशेरा और ब्रह्मास्त्र. इस पर दूसरा पैपराजी उन्हें कहता है कि आप दादी बनने वाली हैं. कैसा लग रहा है ? इस पर नीतू कपूर कहती हैं कि धन्यवाद. वहीं इसके बाद बहुत से पैपराजी कहते हैं कि छोटा कपूर आने वाला है. जिसपर नीतू कपूर हैरान हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नीतू कपूर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं