रामचरण की फिल्म गेम चेंजर इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. गेम चेंजर एक बिग बजट फिल्म है, जिसपर 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. लेकिन 39 साल के राम चरण को इस बार बॉक्स ऑफिस पर 64 साल का एक्टर कड़ी टक्कर देने वाला है. इस एक्टर का नाम नंदमुरी बालकृष्ण यानी एनबीके है. एनबीके इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है.
दरअसल डाकू महाराज राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के दो दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एनबीके की इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. डाकू महाराज को सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग में अच्छी मिल रही है. इस फिल्म ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है, लोकप्रिय टिकट-बिक्री मंच बुक माई शो पर दो लाख से ज्यादा लोगों ने डाकू महाराज में अपनी रुचि दिखाई है. ऐसे में देखा जाए तो दो लाख लोग एनबीके की फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं.
इससे साफ जाहिर है कि गेम चेंजर को डाकू महाराज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. राम चरण की गेम चेंजर एक तेलुगू फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है. इसके डायरेक्टर शंकर है. वही शंकर जिनकी आखिरी फिल्म इंडियन 2 थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. इस बार गेम चेंजर से काफी उम्मीदें हैं, हालांकि टॉपिक वही ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच लड़ाई का नजर आ रहा है. इस तरह के विषयों पर शिवाजी, अपरिचित और इंडियन समेत कई स्तरीय फिल्में बन चुकी हैं. अब देखना यह है कि राम चरण से शंकर क्या नया करवा लेते हैं. लेकिन गेम चेंजर के पास पुरानी विषय पर बनी नई फिल्म से कमाई करने के लिए सिर्फ दो दिन हैं क्योंकि 12 जनवरी को डाकू महाराज दस्तक देने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं