नयनतारा और धनुष इन दिनों सुर्खियों में हैं. दें ये दोनों ही साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं. धनुष जहां साउथ में अपनी जबरदस्त धाक रखते हैं. वहीं नयनतारा भी लेडी सुपरस्टार के नाम से ही जानी जाती हैं. दोनों के बीच महज एक 3 सेकंड की क्लिप को लेकर जमकर तनाव हुआ. जिसके लिए नयनतारा ने धनुष के नाम एक ओपन लेटर तक लिख डाला. लेकिन ये जो मन मुटाव आज सामने आ रहा है. वो आज का ही नहीं है. करीब दस साल पहले दोनों के बीच टेंशन शुरू हो गई थी. वो भी एक हिट फिल्म को लेकर.
नयनतारा और धनुष कुछ फिल्मों में काम करने के बाद अच्छे दोस्त बन गए थे. उन दिनों धनुष ने नानम राउडी धान के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म साल 2015 में बनना शुरू हुई थी. तब ये खबर भी आई कि धनुष फिल्म की ऑनगोइंग प्रोसेस से खुश नहीं है. इसकी एक वजह थी फिल्म का बजट तेजी से बढ़ना. लेकिन नयनतारा और विग्नेश शिवन इस बात को लेकर कंविंस थे कि फिल्म अच्छी चलेगी. जिसके बाद फिल्म आगे बनी और रिलीज भी हुई. फिल्म तो हिट मूवी मानी जाती है. पर रिपोर्ट्स बताती हैं कि धनुष को फिल्म से कोई खास फायदा नहीं हुआ था. बल्कि फाइनेंशियल लॉस झेलने पड़े थे. जिसके बाद उन्होंने कभी नयनतारा के साथ काम नहीं किया.
नयनतारा ने हाल ही में धनुष के नाम पर एक ओपन लेटर लिखा है. असल में मामला नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री मूवी 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेरी टेल्स' से जुड़ा है. इस डॉक्यूमेंट्री मूवी में नयनतारा ने नानम राउडी धान मूवी का तीन सेकंड का रॉ क्लिप यूज किया है. जिसके लिए धनुष ने दस करोड़ का नोटिस भिजवाया. इसी बात पर नयनतारा ने धनुष के नाम लेटर लिखा है. और दोनों के बीच के मतभेद खुलकर सामने आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं